{"_id":"696156a8ed8b7dfb34044872","slug":"drizzle-reduced-the-number-of-patients-at-bk-hospital-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-59932-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: बूंदाबांदी से बीके अस्पताल में मरीजों की सख्या रही कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: बूंदाबांदी से बीके अस्पताल में मरीजों की सख्या रही कम
विज्ञापन
विज्ञापन
सामान्य रोग विशेषज्ञ की ओपीडी के बाहर सन्नाटा देखने को मिला
फिसलन भरी सड़कों और ठंडे मौसम की वजह से लोगों ने घरों से निकलने में परहेज किया
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। शहर में शुक्रवार सुबह हुई बूंदाबांदी का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी साफ दिखाई दिया। बीके नागरिक अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई, खासकर सामान्य रोग विशेषज्ञ की ओपीडी के बाहर सन्नाटा देखने को मिला।
आमतौर पर जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग सर्दी, जुकाम, बुखार और अन्य सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, वहीं शुक्रवार की सुबह बारिश के कारण लोग घरों में ही रहने को मजबूर नजर आए। फिसलन भरी सड़कों और ठंडे मौसम की वजह से लोगों ने घरों से निकलने में परहेज किया।
अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह हुई बारिश के चलते ओपीडी में भीड़ अन्य दिनों की तुलना में काफी कम रही। पंजीकरण काउंटरों पर भी कम मरीज दिखाई दिए, जिससे सामान्य दिनों में लगने वाली लंबी कतारें नजर नहीं आईं।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल ने बताया कि बारिश और मौसम में आई ठंडक के कारण लोग छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए अस्पताल आने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी और हल्के बुखार जैसी समस्याओं में लोग ज्यादा जरूरी होने पर ही अस्पताल पहुंच रहे हैं।
हालांकि डॉक्टरों ने यह भी सलाह दी है कि यदि किसी को तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी, लंबे समय से खांसी या कमजोरी महसूस हो, तो लापरवाही न बरतें और तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। बदलते मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में सावधानी और समय पर इलाज बेहद जरूरी है।
Trending Videos
फिसलन भरी सड़कों और ठंडे मौसम की वजह से लोगों ने घरों से निकलने में परहेज किया
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। शहर में शुक्रवार सुबह हुई बूंदाबांदी का असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी साफ दिखाई दिया। बीके नागरिक अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई, खासकर सामान्य रोग विशेषज्ञ की ओपीडी के बाहर सन्नाटा देखने को मिला।
आमतौर पर जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग सर्दी, जुकाम, बुखार और अन्य सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, वहीं शुक्रवार की सुबह बारिश के कारण लोग घरों में ही रहने को मजबूर नजर आए। फिसलन भरी सड़कों और ठंडे मौसम की वजह से लोगों ने घरों से निकलने में परहेज किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह हुई बारिश के चलते ओपीडी में भीड़ अन्य दिनों की तुलना में काफी कम रही। पंजीकरण काउंटरों पर भी कम मरीज दिखाई दिए, जिससे सामान्य दिनों में लगने वाली लंबी कतारें नजर नहीं आईं।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास गोयल ने बताया कि बारिश और मौसम में आई ठंडक के कारण लोग छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए अस्पताल आने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी और हल्के बुखार जैसी समस्याओं में लोग ज्यादा जरूरी होने पर ही अस्पताल पहुंच रहे हैं।
हालांकि डॉक्टरों ने यह भी सलाह दी है कि यदि किसी को तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी, लंबे समय से खांसी या कमजोरी महसूस हो, तो लापरवाही न बरतें और तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लें। बदलते मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, ऐसे में सावधानी और समय पर इलाज बेहद जरूरी है।