{"_id":"6961563ec9ec10eeb60db7ea","slug":"if-crime-is-not-curbed-officers-will-be-demoted-nayab-singh-saini-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-59975-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपराध पर लगाम नहीं तो अफसरों का डिमोशन तय: नायब सिंह सैनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपराध पर लगाम नहीं तो अफसरों का डिमोशन तय: नायब सिंह सैनी
विज्ञापन
विज्ञापन
जनता की सुरक्षा सर्वोपरि, लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में चेताया कि जिन थानों के क्षेत्र में अपराध बढ़ेगा, वहां के एसपी और थाना प्रभारियों की जवाबदेही तय होगी। जरूरत पड़ने पर डिमोशन जैसी कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को फरीदाबाद में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस एक सक्षम और मजबूत बल है, लेकिन यदि किसी क्षेत्र में अपराध या नशे का अवैध कारोबार बढ़ रहा है तो यह सीधे तौर पर संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को नियमित समीक्षा बैठकें कर जमीनी हालात का आकलन करना चाहिए और समस्याओं की जड़ तक पहुंचकर ठोस समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि महिलाएं किसी क्षेत्र में अपराध या अवैध गतिविधियों की शिकायत करती हैं तो पुलिस और प्रशासन का दायित्व है कि तुरंत संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नायब सिंह सैनी ने दोहराया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध और नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि प्रदेश की जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके और सुशासन की भावना को मजबूती मिले।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में चेताया कि जिन थानों के क्षेत्र में अपराध बढ़ेगा, वहां के एसपी और थाना प्रभारियों की जवाबदेही तय होगी। जरूरत पड़ने पर डिमोशन जैसी कार्रवाई से भी पीछे नहीं हटेंगे।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को फरीदाबाद में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस एक सक्षम और मजबूत बल है, लेकिन यदि किसी क्षेत्र में अपराध या नशे का अवैध कारोबार बढ़ रहा है तो यह सीधे तौर पर संबंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को नियमित समीक्षा बैठकें कर जमीनी हालात का आकलन करना चाहिए और समस्याओं की जड़ तक पहुंचकर ठोस समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि महिलाएं किसी क्षेत्र में अपराध या अवैध गतिविधियों की शिकायत करती हैं तो पुलिस और प्रशासन का दायित्व है कि तुरंत संवेदनशील और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नायब सिंह सैनी ने दोहराया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध और नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि प्रदेश की जनता को सुरक्षित माहौल मिल सके और सुशासन की भावना को मजबूती मिले।