{"_id":"68f8c22f4afc389dc901502b","slug":"father-and-son-missing-kidnapping-case-registered-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-54041-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: पिता-पुत्र लापता, अपहरण का केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: पिता-पुत्र लापता, अपहरण का केस दर्ज
विज्ञापन

विज्ञापन
बल्लभगढ़। आर्य नगर में रहने वाली महिला का पति व उसका तीन साल का बेटा 19 अक्तूबर से लापता है। महिला की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आर्य नगर निवासी चांदनी मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली शादी बिहार निवासी राजू से हुई थी। इस दौरान उन्हें एक बेटा हुआ जो अब तीन साल का है। राजू से अलग होने के बाद करीब एक साल पहले महिला ने प्रशांत नामक युवक से दूसरी शादी की थी और वह इस समय सात माह की गर्भवती हैं।
चांदनी ने पुलिस को बताया कि 19 अक्तूबर को उनका पति प्रशांत बेटे रॉकी के साथ घर से निकले थे। उसके बाद नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। संवाद

Trending Videos
आर्य नगर निवासी चांदनी मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली शादी बिहार निवासी राजू से हुई थी। इस दौरान उन्हें एक बेटा हुआ जो अब तीन साल का है। राजू से अलग होने के बाद करीब एक साल पहले महिला ने प्रशांत नामक युवक से दूसरी शादी की थी और वह इस समय सात माह की गर्भवती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चांदनी ने पुलिस को बताया कि 19 अक्तूबर को उनका पति प्रशांत बेटे रॉकी के साथ घर से निकले थे। उसके बाद नहीं लौटे। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में काफी तलाश किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है। संवाद