{"_id":"69445b064ecd83306404869c","slug":"fire-broke-out-in-the-basement-burning-rs-10-lakh-kept-inside-the-cupboard-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58198-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: बेसमेंट में लगी आग, अलमारी के अंदर रखे 10 लाख रुपये जले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: बेसमेंट में लगी आग, अलमारी के अंदर रखे 10 लाख रुपये जले
विज्ञापन
विज्ञापन
शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पाया काबू
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। थाना ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में सेक्टर-20ए स्थित फ्रेंड कॉलोनी में बृहस्पतिवार की सुबह एक मकान के बेसमेंट के कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसके कारण कमरे में रखा पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं अलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपये भी जल गए। हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
मकान मालिक गोविंद ने बताया कि वह सुबह 6:30 बजे वह नौकरी के लिए निकल गए थे। उस दौरान उनके घर पर पत्नी व बच्चे मौजूद थे। करीब एक घंटे बाद बच्चों ने फोन कर सूचना दी कि घर के बेसमेंट के कमरे से तेज धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही वह वापस घर आए तो उन्होंने देखा कि कमरे में आग लगी चुकी है। घटना की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे में सामान जलकर राख हो गया।
30 दिसंबर को नया मकान लेना था
मकान मालिक ने बताया कि अलमारी में करीब 10 लाख रुपये रखे हुए थे। उन्होंने नया मकान खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा किए थे। उन्होंने ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में नया घर खरीदने का सौदा तय किया था। उन्होंने रिश्तेदारों और परिचितों से उधार लेकर यह रकम जुटाई थी। हादसे में अलमारी में रखे पैसे भी जलकर राख हो गए। इसके अलावा अलमारी के अंदर उनकी बहू के सोने व चांदी के जेवर भी रखे हुए थे। वह भी जल गए।
फायर ब्रिगेड अधिकारी सुखबीर यादव के अनुसार प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना में केवल लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है, जबकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। थाना ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में सेक्टर-20ए स्थित फ्रेंड कॉलोनी में बृहस्पतिवार की सुबह एक मकान के बेसमेंट के कमरे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसके कारण कमरे में रखा पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। वहीं अलमारी में रखे करीब 10 लाख रुपये भी जल गए। हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ।
मकान मालिक गोविंद ने बताया कि वह सुबह 6:30 बजे वह नौकरी के लिए निकल गए थे। उस दौरान उनके घर पर पत्नी व बच्चे मौजूद थे। करीब एक घंटे बाद बच्चों ने फोन कर सूचना दी कि घर के बेसमेंट के कमरे से तेज धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही वह वापस घर आए तो उन्होंने देखा कि कमरे में आग लगी चुकी है। घटना की सूचना पुलिस व फायर विभाग को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कमरे में सामान जलकर राख हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
30 दिसंबर को नया मकान लेना था
मकान मालिक ने बताया कि अलमारी में करीब 10 लाख रुपये रखे हुए थे। उन्होंने नया मकान खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा किए थे। उन्होंने ओल्ड फरीदाबाद की बसेलवा कॉलोनी में नया घर खरीदने का सौदा तय किया था। उन्होंने रिश्तेदारों और परिचितों से उधार लेकर यह रकम जुटाई थी। हादसे में अलमारी में रखे पैसे भी जलकर राख हो गए। इसके अलावा अलमारी के अंदर उनकी बहू के सोने व चांदी के जेवर भी रखे हुए थे। वह भी जल गए।
फायर ब्रिगेड अधिकारी सुखबीर यादव के अनुसार प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस घटना में केवल लाखों रुपये के सामान का नुकसान हुआ है, जबकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।