{"_id":"69445bae6ac1a846c005c012","slug":"anti-drug-awareness-rally-organised-under-the-drug-free-haryana-mission-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58193-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: नशा मुक्त हरियाणा मिशन के तहत एंटी-ड्रग जागरूकता रैली निकाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: नशा मुक्त हरियाणा मिशन के तहत एंटी-ड्रग जागरूकता रैली निकाली
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थियों और आमजन को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), फरीदाबाद द्वारा नशा मुक्त हरियाणा मिशन के अंतर्गत एंटी-ड्रग जागरूकता रैली तथा दो जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर सेक्टर-10 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और ग्राम दयाल पुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजन को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना रहा।
यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष डीएलएसए फरीदाबाद संदीप गर्ग के मार्गदर्शन में व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सह-सचिव डीएलएसए फरीदाबाद की उपस्थिति में संपन्न हुआ। एंटी-ड्रग जागरूकता रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों सहित अनेक न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने नशा विरोधी नारों और संदेशों से युक्त तख्तियां लेकर आमजन को जागरूक किया और नशामुक्त समाज का संदेश दिया।
इस अवसर पर संदीप गर्ग ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचाता है तथा परिवार और समाज पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे नशे के दुष्प्रभावों के प्रति अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रीतू यादव ने विद्यार्थियों को नशे की लत से होने वाले स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी और उन्हें नशे से दूर रहकर सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
रैली जिला न्यायालय सेक्टर-12 कोर्ट से सेक्टर-15 मार्केट और सेक्टर-14/15 चौक होते हुए निकाली गई। रैली का संचालन रविंद्र गुप्ता ने किया। इसके बाद सरकारी विद्यालयों में आयोजित जागरूकता शिविरों में विद्यार्थियों को नशे के कानूनी, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), फरीदाबाद द्वारा नशा मुक्त हरियाणा मिशन के अंतर्गत एंटी-ड्रग जागरूकता रैली तथा दो जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर सेक्टर-10 स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और ग्राम दयाल पुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजन को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना रहा।
यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह-अध्यक्ष डीएलएसए फरीदाबाद संदीप गर्ग के मार्गदर्शन में व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सह-सचिव डीएलएसए फरीदाबाद की उपस्थिति में संपन्न हुआ। एंटी-ड्रग जागरूकता रैली को जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रैली में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीशों सहित अनेक न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। सेक्टर-17 स्थित मॉडर्न स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यार्थियों ने नशा विरोधी नारों और संदेशों से युक्त तख्तियां लेकर आमजन को जागरूक किया और नशामुक्त समाज का संदेश दिया।
इस अवसर पर संदीप गर्ग ने कहा कि नशीले पदार्थों का सेवन शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचाता है तथा परिवार और समाज पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे नशे के दुष्प्रभावों के प्रति अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रीतू यादव ने विद्यार्थियों को नशे की लत से होने वाले स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक जीवन पर पड़ने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी और उन्हें नशे से दूर रहकर सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
रैली जिला न्यायालय सेक्टर-12 कोर्ट से सेक्टर-15 मार्केट और सेक्टर-14/15 चौक होते हुए निकाली गई। रैली का संचालन रविंद्र गुप्ता ने किया। इसके बाद सरकारी विद्यालयों में आयोजित जागरूकता शिविरों में विद्यार्थियों को नशे के कानूनी, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया गया।