{"_id":"69445b5b9c7b614d4b0d9fd2","slug":"a-youngster-died-in-a-road-accident-faridabad-news-c-1-1-noi1171-3748403-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: सड़क हादसे में युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: सड़क हादसे में युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
बल्लभगढ़। केजीपी एक्सप्रेसवे पर डस्ट से भरा डंपर अनियंत्रित होकर बृहस्पतिवार को पलट गया। हादसे में डंपर के कंडक्टर की मौत हो गई। थाना छांयसा पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव नंगला अहसानपुर निवासी अली खान डंपर पर चालक के तौर पर कार्य करते हैं। डंपर पर हथीन के महलूका गांव का रहने वाला 22 साल का मुकीम कंडक्टर का काम करता था। गुरुवार को अली खान और मुकीम डंपर में डस्ट लेकर नोएडा की ओर जा रहे थे। जब उनका डंपर छांयसा गांव के निकट पहुंचा, तो अचानक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। इस हादसे में 22 साल के कंडक्टर मुकीम की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं क्रेन की मदद से डंपर को सीधा खड़ा कराया। संवाद
Trending Videos
गांव नंगला अहसानपुर निवासी अली खान डंपर पर चालक के तौर पर कार्य करते हैं। डंपर पर हथीन के महलूका गांव का रहने वाला 22 साल का मुकीम कंडक्टर का काम करता था। गुरुवार को अली खान और मुकीम डंपर में डस्ट लेकर नोएडा की ओर जा रहे थे। जब उनका डंपर छांयसा गांव के निकट पहुंचा, तो अचानक डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। इस हादसे में 22 साल के कंडक्टर मुकीम की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं क्रेन की मदद से डंपर को सीधा खड़ा कराया। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन