{"_id":"69628ba51a0436a0cd00d2d1","slug":"five-arrested-for-duping-rs-112-crore-on-the-pretext-of-investing-in-the-stock-market-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-60020-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: शेयर बाजार में निवेश के बहाने 1.12 करोड़ की ठगी में 5 गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: शेयर बाजार में निवेश के बहाने 1.12 करोड़ की ठगी में 5 गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने पकड़े आरोपी
2 आरोपियों को रिमांड पर लिया, 3 को भेजा जेल
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 1.12 करोड़ रुपये की ठगी मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में राजस्थान कोटपुतली के साहिल यादव, जयपुर के नेमीचंद सैनी, अमित शर्मा, बहरोड़ के राम सिंह और फिरोजाबाद के नरेंद्र सिंह शामिल हैं। इनसे पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित और नेमीचंद ने राम सिंह व साहिल का संयुक्त करंट खाता खुलवाकर आगे आरोपी नरेंद्र को दिया था। आरोपी नरेंद्र ने ये बैंक खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवाया और खाता प्रयोग की अवधि के दौरान दोनों खाताधारकों को होटल में किराये पर ठहराकर रखा था। ठगी के कुल 25 लाख रुपये इस खाते में आए थे।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने पूछताछ के बाद राम सिंह, साहिल व नरेंद्र को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं आरोपी अमित व नेमीचंद को 5 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
ठगी को लेकर पुलिस को शिकायत सेक्टर-16 के रहने वाले व्यक्ति ने दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ठगों ने उनसे व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और खुद को एलकेपी सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताया। इसके बाद ठगों ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। आरोपियों की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने एक एप डाउनलोड की और निवेश करना शुरू कर दिया। उसने एप के माध्यम से कुल 11256000 रुपये निवेश कर दिए। बाद में रिफंड मांगा तो ठगों ने 50 लाख रुपये और निवेश करने को कहा। शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
2 आरोपियों को रिमांड पर लिया, 3 को भेजा जेल
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शेयर बाजार में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 1.12 करोड़ रुपये की ठगी मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों में राजस्थान कोटपुतली के साहिल यादव, जयपुर के नेमीचंद सैनी, अमित शर्मा, बहरोड़ के राम सिंह और फिरोजाबाद के नरेंद्र सिंह शामिल हैं। इनसे पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित और नेमीचंद ने राम सिंह व साहिल का संयुक्त करंट खाता खुलवाकर आगे आरोपी नरेंद्र को दिया था। आरोपी नरेंद्र ने ये बैंक खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवाया और खाता प्रयोग की अवधि के दौरान दोनों खाताधारकों को होटल में किराये पर ठहराकर रखा था। ठगी के कुल 25 लाख रुपये इस खाते में आए थे।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने पूछताछ के बाद राम सिंह, साहिल व नरेंद्र को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं आरोपी अमित व नेमीचंद को 5 दिन के रिमांड पर लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगी को लेकर पुलिस को शिकायत सेक्टर-16 के रहने वाले व्यक्ति ने दी थी। शिकायत में आरोप लगाया गया कि ठगों ने उनसे व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क किया और खुद को एलकेपी सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी बताया। इसके बाद ठगों ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। आरोपियों की बातों में आकर शिकायतकर्ता ने एक एप डाउनलोड की और निवेश करना शुरू कर दिया। उसने एप के माध्यम से कुल 11256000 रुपये निवेश कर दिए। बाद में रिफंड मांगा तो ठगों ने 50 लाख रुपये और निवेश करने को कहा। शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच करते हुए साइबर क्राइम थाना सेंट्रल की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।