{"_id":"690a51f04cb82e857a010e47","slug":"four-days-later-the-first-paperless-registry-took-place-in-tigaon-sub-tehsil-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-55064-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: चार दिन बाद तिगांव उप-तहसील में हुई पहली पेपरलेस रजिस्ट्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: चार दिन बाद तिगांव उप-तहसील में हुई पहली पेपरलेस रजिस्ट्री
विज्ञापन
विज्ञापन
दयालपुर में अब तक 15 और मोहना में 1 रजिस्ट्री हुई
संवाद न्यूज एजेंसी
तिगांव। तहसील में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली शुरू होने के चार दिन बाद मंगलवार को तिगांव उप तहसील में पहली रजिस्ट्री हुई। यह रजिस्ट्री नीमका गांव के एक किसान की जमीन की गई, जिसे ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करते हुए मंजूरी दी गई। इसके साथ ही तहसीलदार कार्यालय की ओर से तीन रजिस्ट्री फाइलों को भी अप्रूवल जारी किया गया। पेपरलेस प्रणाली के माध्यम से रजिस्ट्री होने से दस्तावेजों की सुरक्षा और समय की बचत सुनिश्चित मानी जा रही है।
उधर, दयालपुर उप -तहसील में पेपरलेस रजिस्ट्री की रफ्तार और तेज नजर आ रही है। यहां अब तक करीब 15 रजिस्ट्री नए सिस्टम से पूरी की जा चुकी हैं। वहीं मोहन क्षेत्र में 1 रजिस्ट्री पेपरलेस सिस्टम पर दर्ज हो चुकी है।
वर्जन
पेपरलेस प्रणाली से रजिस्ट्री में लगने वाला समय कम हुआ है। रिकॉर्ड सीधे सर्वर पर सुरक्षित हो रहा है और कागजी गड़बड़ियों की गुंजाइश खत्म हो रही है। लोगों को अब फाइलें संभालने और चक्कर लगाने की जरूरत कम पड़ेगी। - सुशील कुमार, नायब तहसीलदार दयालपुर, मोहना
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
तिगांव। तहसील में पेपरलेस रजिस्ट्री प्रणाली शुरू होने के चार दिन बाद मंगलवार को तिगांव उप तहसील में पहली रजिस्ट्री हुई। यह रजिस्ट्री नीमका गांव के एक किसान की जमीन की गई, जिसे ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करते हुए मंजूरी दी गई। इसके साथ ही तहसीलदार कार्यालय की ओर से तीन रजिस्ट्री फाइलों को भी अप्रूवल जारी किया गया। पेपरलेस प्रणाली के माध्यम से रजिस्ट्री होने से दस्तावेजों की सुरक्षा और समय की बचत सुनिश्चित मानी जा रही है।
उधर, दयालपुर उप -तहसील में पेपरलेस रजिस्ट्री की रफ्तार और तेज नजर आ रही है। यहां अब तक करीब 15 रजिस्ट्री नए सिस्टम से पूरी की जा चुकी हैं। वहीं मोहन क्षेत्र में 1 रजिस्ट्री पेपरलेस सिस्टम पर दर्ज हो चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
पेपरलेस प्रणाली से रजिस्ट्री में लगने वाला समय कम हुआ है। रिकॉर्ड सीधे सर्वर पर सुरक्षित हो रहा है और कागजी गड़बड़ियों की गुंजाइश खत्म हो रही है। लोगों को अब फाइलें संभालने और चक्कर लगाने की जरूरत कम पड़ेगी। - सुशील कुमार, नायब तहसीलदार दयालपुर, मोहना