{"_id":"696155c21817ff0df30deb56","slug":"governments-resolve-to-provide-health-services-to-the-last-person-cm-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-59983-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार का संकल्प : सीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार का संकल्प : सीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा-स्वास्थ्य बजट में दो अंकों की बढ़ोतरी का लक्ष्य
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा हरियाणा का हर नागरिक मेरा परिवार है और इस परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा करना मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री सूरजकुंड, फरीदाबाद में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक के दूसरे सत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आगामी बजट 2026-27 में स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी और स्वास्थ्य बजट को दो अंकों की वृद्धि तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में स्वास्थ्य क्षेत्र पर अब तक 6,711 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस सुविधा, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे जैसी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें बल्कि जमीन पर प्रभावी रूप से दिखाई दें, यही सुशासन की पहचान है। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों से और सुझाव देने का आग्रह करते हुए घोषणा की कि जिन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, उन्हें विधानसभा में बजट भाषण सुनने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा हरियाणा का हर नागरिक मेरा परिवार है और इस परिवार के स्वास्थ्य की रक्षा करना मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री सूरजकुंड, फरीदाबाद में आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक के दूसरे सत्र में स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आगामी बजट 2026-27 में स्वास्थ्य क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी और स्वास्थ्य बजट को दो अंकों की वृद्धि तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 में स्वास्थ्य क्षेत्र पर अब तक 6,711 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस सुविधा, सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे जैसी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रहें बल्कि जमीन पर प्रभावी रूप से दिखाई दें, यही सुशासन की पहचान है। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों से और सुझाव देने का आग्रह करते हुए घोषणा की कि जिन सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, उन्हें विधानसभा में बजट भाषण सुनने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।