खुल गया हिमांशु की हत्या का राज: दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट, बहन को करता था तंग; वारदात में दुश्मन भी शामिल
इक्षित ने ही बदला लेने के लिए भरत के साथ मिलकर हिमांशु को मारने की साजिश रची। 24 नवंबर की रात को जब इक्षित भरत के साथ गाड़ी में मौजूद था तो उसने हिमांशु को फोन कर बुलाया। जैसे ही हिमांशु बाइक से वहां पहुंचा तो भरत ने प्लान के तहत हिमांशु पर चाकू से वार कर दिया।
विस्तार
हरियाणा के फरीदाबाद कोतवाली थाना इलाके स्थित एनआईटी 1 नंबर में हिमांशु भाटिया की हत्या की साजिश उसके दोस्त इक्षित ने ही रची थी। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने इक्षित को गिरफ्तार कर ये दावा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी इक्षित से पूछताछ में सामने आया कि इक्षित और मृतक हिमांशु दोस्त थे। मृतक हिमांशु, इक्षित की बहन को परेशान करता था। इक्षित को पता था कि भरत और हिमांशु की कहासुनी चल रही है।
हिमांशु पर किया गया चाकू से हमला
इक्षित ने ही बदला लेने के लिए भरत के साथ मिलकर हिमांशु को मारने की साजिश रची। 24 नवंबर की रात को जब इक्षित भरत के साथ गाड़ी में मौजूद था तो उसने हिमांशु को फोन कर बुलाया। जैसे ही हिमांशु बाइक से वहां पहुंचा तो भरत ने प्लान के तहत हिमांशु पर चाकू से वार कर दिया।
इक्षित पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपी इक्षित को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी इक्षित पर पहले भी लड़ाई-झगड़े और आर्म्स एक्ट के पांच केस दर्ज हैं। मई 2025 में ही एक झगड़े के मामले में जमानत पर वो जेल से बाहर आया था।
पहले भरत फिर इक्षित हुआ गिरफ्तार
युवक हिमांशु भाटिया की 24 नवंबर की रात को एनआईटी 1 नंबर में चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पिता रवि भाटिया के बयान पर कोतवाली थाना में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई। मामले की जांच करते हुए अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने 26 नवंबर को भरत को गिरफ्तार किया था। अब मामले में मृतक हिमांशु के दोस्त इक्षित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।