{"_id":"6927f7654feb8c47e50e8c40","slug":"scorpio-hits-swift-and-drags-it-under-delhi-mumbai-expressway-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के नीचे स्कॉर्पियो ने स्विफ्ट को टक्कर मारकर घसीटा, एक की मौत और 3 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के नीचे स्कॉर्पियो ने स्विफ्ट को टक्कर मारकर घसीटा, एक की मौत और 3 घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 27 Nov 2025 12:32 PM IST
विज्ञापन
Faridabad Accident
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के नीचे स्कॉर्पियो ने स्विफ्ट को टक्कर मारकर घसीटा। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और तीन घायल हैं। बाईपास पर सेक्टर-17 कट के पास सुबह लगभग 4 बजे हादसा हुआ। बाईपास किनारे लगी लोहे की ग्रिल भी तोड़कर साइड में स्कॉर्पियो कार गई। स्विफ्ट कार का इंजन टूटकर अलग हुआ। सेक्टर-17 थाना पुलिस कर मामले में जांच कर रही है।
Trending Videos
मृतक महेश (67) फरीदाबाद के गाजीपुर गांव के रहने वाले थे। उनके भाई महावीर व भतीजा रविंद्र भी स्विफ्ट में सवार थे जो घायल हैं। स्कॉर्पियो कार चालक गुरुग्राम फरुखनगर के मुबारकपुर गांव निवासी शुभम भी घायल है।
विज्ञापन
विज्ञापन