{"_id":"69249b6079f0b66bde00f5f9","slug":"youths-entered-the-shop-and-beat-up-the-victim-video-goes-viral-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-56450-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: दुकान में घुसकर युवकों ने की मारपीट, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: दुकान में घुसकर युवकों ने की मारपीट, वीडियो वायरल
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। पर्वतीय थाना क्षेत्र के चाचा चौक स्थित राधा रानी स्पेयर पार्ट्स की दुकान में घुसकर कुछ युवकों ने मारपीट की। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में दिखाई दे रहा है कि छह- सात युवक दुकान के भीतर मालिक संजय गुप्ता के बेटे व अमन नामक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। बीच-बचाव करने आए लोगों को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, घटना से पहले संजय गुप्ता का बेटा दुकान के पास गली के मोड़ पर खड़ा था, तभी कुछ युवकों ने उसकी स्कूटी रोककर उससे बहस की। विवाद बढ़ने पर वह युवक अपनी दुकान लौट आया, लेकिन बहस करने वाले सभी युवक उसके पीछे-पीछे दुकान तक पहुंच गए और अंदर घुसकर हमला कर दिया। हमलावर हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।
संजय गुप्ता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनका इन युवकों से कोई लेन-देन नहीं है। वे सभी एक ही मोहल्ले में रहते हैं, लेकिन झगड़े की असल वजह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें यही पता चला कि युवक उनके बेटे को गालियां दे रहे थे और उसी बात से विवाद बढ़ा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पर्वतीय पुलिस चौकी प्रभारी व पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि घटना में दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों को चौकी में बुलाकर बातचीत कराई जाएगी और जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
फरीदाबाद। पर्वतीय थाना क्षेत्र के चाचा चौक स्थित राधा रानी स्पेयर पार्ट्स की दुकान में घुसकर कुछ युवकों ने मारपीट की। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में दिखाई दे रहा है कि छह- सात युवक दुकान के भीतर मालिक संजय गुप्ता के बेटे व अमन नामक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। बीच-बचाव करने आए लोगों को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, घटना से पहले संजय गुप्ता का बेटा दुकान के पास गली के मोड़ पर खड़ा था, तभी कुछ युवकों ने उसकी स्कूटी रोककर उससे बहस की। विवाद बढ़ने पर वह युवक अपनी दुकान लौट आया, लेकिन बहस करने वाले सभी युवक उसके पीछे-पीछे दुकान तक पहुंच गए और अंदर घुसकर हमला कर दिया। हमलावर हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजय गुप्ता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनका इन युवकों से कोई लेन-देन नहीं है। वे सभी एक ही मोहल्ले में रहते हैं, लेकिन झगड़े की असल वजह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें यही पता चला कि युवक उनके बेटे को गालियां दे रहे थे और उसी बात से विवाद बढ़ा।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पर्वतीय पुलिस चौकी प्रभारी व पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि घटना में दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली गई है। दोनों पक्षों को चौकी में बुलाकर बातचीत कराई जाएगी और जांच के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।