सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Festive Shopping: Auto sector picks up pace, car sales exceed 39 billion rupees

Delhi Festive Shopping: ऑटो सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, कार का कारोबार 3900 करोड़ के पार; इस बार 24% का इजाफा

शनि पाथौली, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Sat, 18 Oct 2025 06:07 AM IST
सार

इस बार कार बिक्री में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि और टर्नओवर में करीब 760 करोड़ का इजाफा हुआ है।

विज्ञापन
Festive Shopping: Auto sector picks up pace, car sales exceed 39 billion rupees
शाहदरा में एक परिवार कार की डिलिवरी लेता हुआ। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्योहारी सीजन में राजधानी के ऑटो सेक्टर ने रफ्तार पकड़ ली है। इस बार धनतेरस से पहले राजधानी में कुल 29,095 कारों की बिक्री हुई है जिससे कुल कारोबार 3,927 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 23,450 कारें बिकी थीं और उस समय टर्नओवर 3,167 करोड़ रुपये रहा था। यानी इस बार कार बिक्री में लगभग 24 प्रतिशत की वृद्धि और टर्नओवर में करीब 760 करोड़ का इजाफा हुआ है।

Trending Videos


दिल्ली में इस बार खरीदारों का रुझान सबसे अधिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) की ओर देखने को मिला है। कॉम्पैक्ट से लेकर मिड-साइज एसयूवी तक की मांग में तेजी रही है। वहीं, इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी वृद्धि दर्ज की गई है जो उपभोक्ताओं की बदलती सोच और पर्यावरण के प्रति बढ़ती जागरूकता का संकेत देती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


हाइब्रिड कारों की भी लोकप्रियता बढ़ी है। इस बार कार बिक्री में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य कारण जीएसटी दरों में राहत और त्योहारी सीजन में आकर्षक ऑफर हैं। इस बार कई ब्रांड्स ने एक्सचेंज बोनस, कैश डिस्काउंट और जीएसटी में राहत से लोगों ने नए वाहन खरीदने में रुचि दिखाई। बैंकों ने भी इस बार लो-इंटरेस्ट कार लोन की सुविधा दी जिससे मिडल-सेगमेंट खरीदारों के लिए खरीद आसान हुई।

बता दें कि 22 सितंबर को जीएसटी की संशोधित दरें लागू हुई थी। इससे छोटी कारों पर दर 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी होने से उनकी कीमतों में 5-10 फीसदी की कमी आई है। इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5 फीसदी की कम दर और हाइब्रिड कारों पर लाभकारी दरों ने भी खरीदारों को आकर्षित किया है।

छोटी कारों की बढ़ी मांग
दिल्ली में लग्जरी कारों की बिक्री में इस वर्ष थोड़ी कमी देखने को मिली है जबकि छोटी और मिड-सेगमेंट कारों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में एसयूवी की बढ़ती रेंज और मिड-बजट खरीदारों के लिए आकर्षक वित्तीय विकल्पों ने कार बिक्री को नई ऊंचाई दी है। सस्टेनेबल, हाई-फीचर व किफायती कारों की मांग ने बाजार को नई दिशा दी है।

त्योहारी रौनक के बीच दिल्ली के ऑटो सेक्टर में यह वृद्धि न केवल ग्राहकों के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है बल्कि ऑटो उद्योग के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है। कारों की बिक्री में हुई 24 फीसदी बढ़ोतरी का मुख्य कारण जीएसटी दरों में राहत और त्योहारी सीजन में आकर्षक ऑफर भी हैं।
-नरसिंह चौधरी, जनरल मैनेजर (सेल्स), कॉन्सेप्ट हुंडई
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed