{"_id":"68f17193c984deb4f9097234","slug":"film-city-foundation-stone-may-be-laid-along-with-noida-airport-inauguration-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna City: नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ के साथ हो सकता है फिल्म सिटी का शिलान्यास, जमीन से जुड़ी बाधाएं खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna City: नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ के साथ हो सकता है फिल्म सिटी का शिलान्यास, जमीन से जुड़ी बाधाएं खत्म
अतुल भारद्वाज, ग्रेटर नोएडा
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 17 Oct 2025 03:58 AM IST
विज्ञापन
सार
करीब 230 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी का निर्माण अब शुरू हो सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास भी कराया जा सकता है।

PM Modi
विज्ञापन
विस्तार
यमुना सिटी में प्रस्तावित फिल्म सिटी की जमीन की बाधाएं खत्म हो गई हैं। करीब 230 एकड़ में बनने वाली फिल्म सिटी का निर्माण अब शुरू हो सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका शिलान्यास भी कराया जा सकता है। 30 अक्तूबर को नोएडा एयरपोर्ट के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री का यमुना सिटी आना प्रस्तावित है।

Trending Videos
सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि फिल्म सिटी का निर्माण शुरू कराने में बड़े भूखंड का विवाद बाधा बना हुआ था। काश्तकार से सहमति नहीं बनने की वजह से इसको यमुना प्राधिकरण खरीद नहीं पाया था। यमुना प्राधिकरण को उसकी सहमति मिलने के बाद अब समझौता पत्र तैयार किया जा रहा है। इसके बाद जमीन खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसे बनाने वाली बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स को भी निर्माण शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिकारियों के मुताबिक पिछले दिनों यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी फिल्म सिटी पर जानकारी ली थी। खुद फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने जमीन पूरी मिल जाने पर निर्माण शुरू कराने की इच्छा जताई थी। इसके बाद यमुना प्राधिकरण ने भी जमीन का विवाद खत्म कराने में तेजी दिखाई है। जिस काश्तकार की यह करीब 120 बीघा जमीन है। वह खुद औद्योगिक भूखंड लेने के लिए इच्छुक था।
इसके लिए वह प्राधिकरण की दर पर कीमत का भुगतान भी करने के लिए तैयार है। उनके इस प्रस्ताव को यमुना प्राधिकरण ने भी स्वीकार कर लिया है। इससे फिल्म सिटी के लिए जमीन मिलने और निर्माण शुरू होने का रास्ता खुल गया। विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगी फिल्म सिटी : हाल ही में ग्रेनो पहुंचे बोनी कपूर ने कहा था कि यमुना सिटी की फिल्म सिटी बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड की भी जरूरतें पूरी करेगी।
इस तरह बनी फिल्म सिटी की योजना
मुख्यमंत्री के निर्देश पर विश्वस्तरीय फिल्म सिटी बनाने के लिए पूर्व सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने योजना पर काम शुरू कराया। सेक्टर-21 में जमीन चिह्नित किए जाने के बाद पूरी दुनिया से फिल्म निर्माताओं को फिल्म सिटी बनाने के लिए आमंत्रित किया गया। 23 नवंबर 2021 को पहली वैश्विक निविदा जारी की गई। इसमें कंपनी नहीं मिलने के बाद 11 जुलाई 2022 को फिर से एक वैश्विक निविदा जारी की गई। इस बार भी निवेशकों ने रुचि नहीं दिखाई। तीसरा प्रयास 30 सितंबर 2023 को शुरू किया गया।