सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   DUSU Joint Secretary Deepika accused of slapping professor

Delhi: DUSU की संयुक्त सचिव दीपिका पर प्रोफेसर को थप्पड़ मारने का आरोप, पुलिसकर्मी भी वहां थे मौजूद

एएनआई, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 17 Oct 2025 01:00 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रोफेसर सुजीत का आरोप है कि एबीवीपी से जुड़े करीब 50 छात्र जबरन कॉलेज में घुसे और उन्होंने बदतमीजी की। दीपिका नाम की छात्रा ने उन्हें थप्पड़ मारा है।

DUSU Joint Secretary Deepika accused of slapping professor
घटना का सीसीवीटी फुटेज - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में एक प्रोफेसर को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है। डूसू की संयुक्त सचिव दीपिका पर थप्पड़ मारने का आरोप है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपस ऑफिस में पुलिस की मौजूदगी में दीपिका ने प्रोफेसर को थप्पड़ मारा। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रोफेसर को एक छात्रा थप्पड़ मारती दिखाई दे रही है।

Trending Videos


प्रोफेसर सुजीत का आरोप है कि एबीवीपी से जुड़े करीब 50 छात्र जबरन कॉलेज में घुसे और उन्होंने बदतमीजी की। वहीं, उन्होंने कॉलेज की अनुशासन समिति का संयोजक से मुझे इस्तीफा देने की मांग की और मैंने इस्तीफा दे दिया।प्रोफेसर सुजीत ने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुजीत कुमार ने कहा, 'मैं अपने कॉलेज की अनुशासन समिति का संयोजक हूं और कॉलेज में कानून-व्यवस्था बनाए रखना मेरी जिम्मेदारी है। परसों हमारे कॉलेज में फ्रेशर पार्टी थी। कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्रों ने कॉलेज के निर्वाचित अध्यक्ष की पिटाई कर दी। शिकायत आने पर जब मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो वे दोबारा आपस में भिड़ गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस मौके पर आई और मुझे बचाया, क्योंकि मैं छात्रों से घिरा हुआ था। इसके बाद मुझे प्रिंसिपल के दफ्तर में इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया, और मैंने इस्तीफा दे दिया। उसी दौरान दीपिका नाम की एक छात्रा आई और मुझे थप्पड़ मार दिया, जो वीडियो में कैद हुआ है।'

बीआर अंबेडकर कॉलेज मामले में डीयू ने गठित की जांच कमेटी 
दिल्ली विश्वविद्यालय ने बीआर अंबेडकर कॉलेज में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डीयूएसयू) की संयुक्त सचिव दीपिका झा द्वारा प्रोफेसर थप्पड़ मारने की घटना की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया गया है। इस 6 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता प्रो. नीता सहगल (प्राणि विज्ञान विभाग) करेंगी। यह कमेटी मामले की जांच करेगी और जल्द अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कमेटी को दो सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जांच कमेटी में इसकी चेयरपर्सन प्रो. नीता सहगल के साथ डीयू की ज्वाइंट प्रॉक्टर प्रो. ज्योति त्रेहन शर्मा को सदस्य सचिव बनाया गया है। उनके साथ हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) रमा, प्रो. स्वाति दिवाकर (पर्यावरण अध्ययन), पीजीडीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. दरविंदर कुमार और ज्वाइंट प्रॉक्टर प्रो. अवधेश कुमार को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed