सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Lack of buses has hampered the speed of the capital.

Public Problem: बसों की कमी से बिगड़ी राजधानी की रफ्तार, लाखों यात्री सड़कों पर भटकने और इंतजार को मजबूर

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Fri, 17 Oct 2025 04:07 AM IST
विज्ञापन
सार

कुछ महीनों में सड़कों से करीब 998 पुरानी बसें हट चुकी हैं। वहीं, जनवरी से अब तक 2,820 बसें परिचालन से बाहर हो चुकी हैं। इससे रोजाना बसों पर निर्भर करीब 30 लाख से अधिक यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। 

Lack of buses has hampered the speed of the capital.
demo - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

त्योहारी सीजन में राजधानी की सड़कों पर भीड़ बढ़ रही है और बसों की भारी कमी का असर दिख रहा है। कुछ महीनों में सड़कों से करीब 998 पुरानी बसें हट चुकी हैं। वहीं, जनवरी से अब तक 2,820 बसें परिचालन से बाहर हो चुकी हैं। इससे रोजाना बसों पर निर्भर करीब 30 लाख से अधिक यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। 

Trending Videos


राजधानी में पांच साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कुल बसों की संख्या घटकर 5,000 से नीचे आ गई है। एक वर्ष पहले तक राजधानी में 7,300 से अधिक बसें चल रही थीं लेकिन अब यह संख्या घटकर लगभग 4,900 रह गई है। इनमें 2,287 बसें डीटीसी की और 533 डीआईएमटीएस (क्लस्टर) की हैं जो तकनीकी कारणों या अनुबंध समाप्त होने की वजह से बंद हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन


राजधानी में बसें हटने का सीधा असर आम यात्रियों पर पड़ रहा है। कई इलाकों में बसों की आवृत्ति घटने से बस स्टॉप पर भीड़ बढ़ गई है। दफ्तर या स्कूल जाने वालों को सुबह-शाम लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि पहले जहां 10–15 मिनट में बस मिल जाती थी अब कई बार आधा घंटे से भी अधिक इंतजार करना पड़ता है। इधर, डीटीसी अधिकारियों का कहना है कि कुछ बसें तकनीकी खराबी और अनुबंध अवधि समाप्त होने के कारण हटाई गई हैं। 

जरूरत से आधी भी नहीं बसों की संख्या
दिल्ली परिवहन विभाग के पूर्व उपायुक्त डॉ. अनिल छिकारा का कहना है कि राजधानी की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पहले से ही बसों की कमी से जूझ रही थी। शहर की जरूरत के मुकाबले बसों की संख्या लगभग आधी रह गई है। राजधानी को मौजूदा मांग को पूरा करने के लिए करीब 11,000 बसों की जरूरत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed