{"_id":"6973f5af62753494df0639b3","slug":"first-rain-of-the-year-shimla-like-situation-in-delhi-hail-in-up-and-snow-on-the-mountains-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौसम: साल की पहली बारिश में दिल्ली का शिमला-सा हाल, यूपी में गिरे ओले और पहाड़ों पर बर्फ; हिमाचल में सूखा खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौसम: साल की पहली बारिश में दिल्ली का शिमला-सा हाल, यूपी में गिरे ओले और पहाड़ों पर बर्फ; हिमाचल में सूखा खत्म
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 03:57 AM IST
विज्ञापन
सार
मौसम के बदले मिजाज से पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी तेज हवाओं के साथ साल की पहली बारिश से तापमान में कमी आई।
शिमला में बर्फबारी का नजारा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूरे उत्तर भारत में शुक्रवार को मौसम ने करवट ली। भारी हिमपात से पहाड़ बर्फ से लकदक हो गए और मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की से तेज बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, श्री माता वैष्णो देवी भवन, हिमाचल के शिमला व मनाली और उत्तराखंड के मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर 15 घंटे में तीन से पांच फीट तक बर्फ गिरी।
Trending Videos
मौसम के बदले मिजाज से पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। दिल्ली-एनसीआर में भी तेज हवाओं के साथ साल की पहली बारिश से तापमान में कमी आई। खराब मौसम के चलते कई उड़ानें रद्द हुईं और ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा। दो दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है। जम्मू-कश्मीर के छह जिलों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में यह बदलाव आया है। दिल्ली-एनसीआर में सुबह ही काले घने बादल घिर आए और अंधेरा छा गया। झमाझम बारिश से अधिकतम तापमान में 11 डिग्री तक की गिरावट आई है। दिल्ली समेत एनसीआर में शिमला सरीखा मौसम हो गया। अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री था। सफदरजंग और पालम में 1.3 एमएम, लोदी रोड में 1.6 एमएम व रिज क्षेत्र में 1.8 एमएम बारिश हुई। गाजियाबाद और नोएडा में भी शाम तक बारिश-बूंदाबांदी जारी रही। बारिश का असर सड़क यातायात पर पड़ा और लोगों को कई जगह भीषण जाम का सामना करना पड़ा। बारिश ने प्रदूषण से भी राहत दी। दिल्ली में एक्यूआई 282, गाजियाबाद में 278 व नोएडा में 270 रहा।
वहीं, जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात ठप हो गया। श्रीमाता वैष्णो देवी यात्रा कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी। मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर सभी उड़ानें रद्द रहीं। जम्मू से श्रीनगर की पांच उड़ानें नहीं उड़ीं। कश्मीर से बनिहाल ट्रेन भी नहीं चली। गुलमर्ग में दो फीट तक बर्फ गिरी। पटनीटॉप व नत्थाटॉप बर्फ से लकदक हो गए। उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनात्री, औली, मसूरी, चकराता, धनौल्टी और उत्तरकाशी में हिमपात हुआ।
यूपी में बारिश, ओले भी गिरे
उत्तर प्रदेश में भी गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, शामली, इटावा और मथुरा समेत कई जगह बारिश हुई। कई स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। जसवंतनगर व मथुरा में बारिश के साथ कई जगह ओले भी गिरे।
- पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में भी कई जगह बारिश हुई। कुछ जगहों पर बारिश और हवा से पेड़ उखड़ गए। बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई
बारिश-बर्फबारी का अलर्ट ओलावृष्टि की चेतावनी
- मौसम विभाग ने पहाड़ों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी आशंका है
- हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओले गिरने और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है
हिमाचल में चार माह का सूखा खत्म, 520 सड़कें बंद
- हिमाचल प्रदेश में चोटियों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से चार महीने से जारी सूखे का दौर खत्म हो गया
- शिमला, मनाली, डलहौजी, चायल में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। पहाड़ बर्फ की चादर से ढक गए हैं
- कुफरी में 100, फागू और आनी के रघुपुरगढ़ में फंसे 48 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया
- बारिश और बर्फबारी से पांच राष्ट्रीय मार्ग और 520 से अधिक अन्य सड़कें बंद हो गई हैं। कांगड़ा, कुल्लू और शिमला हवाईअड्डों पर उड़ानें रद्द रहीं