सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Former Delhi minister and AAP leader Harsharan Singh Balli joins BJP

Delhi: आम आदमी पार्टी को झटका, हरशरण सिंह बल्ली बेटे के साथ भाजपा में हुए शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Sun, 10 Nov 2024 06:37 PM IST
विज्ञापन
Former Delhi minister and AAP leader Harsharan Singh Balli joins BJP
हरशरण सिंह बल्ली भाजपा में हुए शामिल - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सरदार हरशरण सिंह बल्ली ने भाजपा का दामन थाम लिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिती में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। उनके साथ उनके पुत्र व आम आदमी पार्टी के युवा नेता सरदार गुरमीत सिंह बल्ली (रिकू) ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

Trending Videos


इस मौके पर सचदेवा ने कहा कि सरदार हरशरण सिंह बल्ली उद्योग मंत्री रहते हुए दिल्ली के व्यापार में बड़ी भूमिका निभाई। अपनी इमानदार जनप्रतिनिधि की छवि के साथ पश्चिम दिल्ली में सर्वमान्य सिख नेता के रूप में स्थापित हैं। दिल्ली में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के चलते दिल्ली के व्यापारियों को सीलिंग की मार झेलनी पड़ी। उस वक्त बल्ली ने दिल्ली के व्यापारियों के सीलिंग विरोधी आंदोलन को नेतृत्व दिया। उनके भाजपा में आने से दिल्ली भाजपा को सिख समाज के साथ ही उद्योग व्यापार जगत में भी एक मजबूत नेता मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा में शामिल होने के बाद बल्ली ने कहा है कि काफी उम्मीद के साथ अरविंद केजरीवाल की बातों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी। लेकिन पूरी दिल्ली को सरकार ने भ्रष्टाचार की दलदल में धकेल दिया है। विश्वास है कि सज्जन कुमार व टाईटलर के कानून का मुजरिम बनने के बाद दिल्ली का सिख समाज 2025 में भाजपा को बड़ी विजय दिलाएगा।

हरशरण सिंह बल्ली के आने से भाजपा को लाभ
वे सिख समाज के बड़े चेहरे हैं और उनके भाजपा में आने से पार्टी का सिख समुदाय के बीच दखल बढ़ेगा और पार्टी को इसका फायदा मिल सकता है। विशेषकर पश्चिमी दिल्ली में जो हरशरण सिंह बल्ली की मुख्य राजनीतिक एरिया रही है, वहां भाजपा को लाभ मिल सकता है। भाजपा ने, या हरशरण सिंह बल्ली ने अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि पार्टी एक बार फिर से अपने इस दिग्गज पर भरोसा जता सकती है और हरिनगर से एक बार फिर उन्हें उम्मीदवार बनाया जा सकता है। 

इसके पहले के चुनाव में भाजपा ने अपने युवा नेता सरदार तजिंदर पाल सिंह बग्गा को हरिनगर से मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें आम आदमी पार्टी की राजकुमारी ढिल्लन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 2013 से इस सीट पर लगातार आम आदमी पार्टी जीत हासिल करती आ रही है। सरदार हरणर सिंह बल्ली अपनी पारंपरिक सीट पर भाजपा को जीत दिला पाते हैं या नहीं, यह देखने वाली बात होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed