{"_id":"6839cf80718a5ee04b098ac6","slug":"former-mla-gets-6-months-jail-for-threatening-to-blow-up-parliament-2025-05-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'संसद को बम से उड़ा दूंगा': धमकी देने वाले एमपी के पूर्व विधायक को हुई जेल, दोषी पर 50 हजार का जुर्माना भी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'संसद को बम से उड़ा दूंगा': धमकी देने वाले एमपी के पूर्व विधायक को हुई जेल, दोषी पर 50 हजार का जुर्माना भी
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 30 May 2025 09:02 PM IST
सार
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को एमपी के पूर्व विधायक किशोर समरीते को सजा सुनाई है और जुर्माना भी लगाया है। किशोर समरीते ने संसद भवन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
विज्ञापन
पुराना संसद भवन (फाइल फोटो)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
राउज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक किशोर समरीते को अपनी अधूरी मांगों को लेकर संसद को उड़ाने की धमकी देने के लिए छह महीने जेल की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने कहा कि दोषी को आईपीसी की धारा 506 (II) के तहत अपराध के लिए 6 महीने की सजा सुनाई गई है। साथ ही, 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
Trending Videos
संसद भवन में 16 सितंबर, 2022 को स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक पार्सल प्राप्त हुआ था, जिसमें विस्फोटकों से संबंधित कुछ संदिग्ध पदार्थ, एक भारतीय ध्वज और संविधान की एक प्रति थी। न्यायाधीश ने कहा कि बालाघाट के लांजी से पूर्व विधायक समरीते ने संसद भवन को उड़ाने की धमकी देने वाला पत्र, आग लगाकर संपत्ति को नष्ट करने की धमकी है, इसलिए उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के भाग II के तहत दोषी ठहराया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, न्यायाधीश ने विस्फोटक अधिनियम के तहत समरीते को आरोप से बरी कर दिया, यह देखते हुए कि विचाराधीन पदार्थ अधिनियम के तहत विस्फोटक नहीं है। समरीते की पैरवी अधिवक्ता मनीष कुमार चौधरी ने की। दिसंबर 2022 में अदालत ने आरोपी को यह कहते हुए जमानत दे दी कि संसद को उड़ाने की धमकी से किसी प्रकार का विस्फोट या जान-माल की हानि नहीं हुई।