{"_id":"5c730659bdec22578f2aa2b1","slug":"fraud-case-against-ten-including-unitech-md-in-noida","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूनिटेक के एमडी समेत 10 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूनिटेक के एमडी समेत 10 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नोएडा
Published by: राजेश सैनी
Updated Mon, 25 Feb 2019 02:32 AM IST
विज्ञापन
hand cuff
विज्ञापन
रियल एस्टेट कंपनी यूनिटेक के एमडी समेत 10 अधिकारियों के खिलाफ पुलिस ने अदालत के आदेश पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इनके खिलाफ आगरा के एक दंपती ने 30.20 लाख रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है।
Trending Videos
सेक्टर-39 थाने के इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि आगरा निवासी विपिन कुमार अग्रवाल ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि यूनिटेक के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क कर नोएडा के सेक्टर-117 में 153.5 वर्गमीटर का आवास (फ्लैट) देने की बात की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष 2013 में विपिन और उनकी पत्नी शोभना अग्रवाल के साथ यूनिटेक के आजीवन निदेशक रमेश चंद, एमडी-एमएस अजय चंद, मैनेजिंग डायरेक्टर और एफएस संजय चंद, निदेशक मीनोती, सुनील रेखी व घनश्याम रूपचंद अंबानी, सीएफओके एमपी दीपक कुमार त्यागी, डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार व चंद्रकांत जैन और कंपनी के सेक्रेटरी ऋषिदेव आदि से उनका करार हुआ था।
इसके बाद दंपती की ओर से बिल्डर को करीब 30.20 लाख रुपये का भुगतान किया गया। 36 माह में उनको मकान पर कब्जा देना था, लेकिन निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ। इस पर दंपती ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।