{"_id":"696fe7dd2129e2d5720f6fee","slug":"from-stage-to-street-youth-dominate-bjp-s-national-president-s-coronation-2026-01-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BJP President: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी में मंच से सड़कों तक युवाओं का दबदबा, दिल्ली में उत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
BJP President: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी में मंच से सड़कों तक युवाओं का दबदबा, दिल्ली में उत्सव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 21 Jan 2026 03:50 AM IST
विज्ञापन
सार
मंच पर नितिन नवीन ने देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला। इस दौरान कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं, खासकर युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।
भाजपा के दिग्गज...
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नितिन नवीन की ताजपोशी में मंच से लेकर सड़क तक युवाओं का उत्साह, जोश और दबदबा देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की थाप, झंडों की लहर और नाचते-गाते युवा कार्यकर्ताओं ने पूरे माहौल को उत्सव में बदल दिया। मंच पर नितिन नवीन ने देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाला। इस दौरान कार्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं, खासकर युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।
Trending Videos
पार्टी मुख्यालय के बाहर सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू था। अलग-अलग राज्यों से आए भाजपा नेता, पदाधिकारी और समर्थक कार्यक्रम समाप्त होने तक डटे रहे। हर कोई नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देने और उनके साथ तस्वीर खिंचवाने को उत्सुक नजर आया, मगर सुरक्षा कारणों से वह कार्यालय के अंदर प्रवेश नहीं कर सके। युवाओं के बीच खास उत्साह इसलिए भी दिखा क्योंकि नितिन नवीन को भाजपा के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देखा जा रहा है। इससे पार्टी के उस लक्ष्य को मजबूती मिली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान मोदी-नितिन के नारे, भाजपा जिंदाबाद और युवा शक्ति जिंदाबाद जैसे नारे गूंजते रहे। कई कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत तक कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। उधर, प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी सुबह से ही पार्टी मुख्यालय पहुंचे हुए थे। उन्होंने नितिन नवीन को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को अब युवा नेतृत्व की नई दिशा मिलेगी। नेताओं का मानना है कि युवा अध्यक्ष संगठन को और मजबूत करने के साथ-साथ युवाओं को राजनीति से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएंगे।