सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Water supply will be disrupted in several areas of Delhi on Thursday

Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में इस दिन पानी की सप्लाई रहेगी ठप, कहीं इसमें आपका इलाका तो नहीं?

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Wed, 21 Jan 2026 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली के कई इलाकों में बृहस्पतिवार को पानी की सप्लाई ठप रहेगी। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को पानी की किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी जमा करके रखने की सलाह दी गई है।

Water supply will be disrupted in several areas of Delhi on Thursday
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में बृहस्पतिवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) द्वारा भूमिगत जलाशय (यूजीआर) और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों के वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के चलते यह निर्णय लिया गया है। इस वजह से इन क्षेत्रों के लाखों निवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

Trending Videos


दिल्ली के कई इलाकों में बृहस्पतिवार को पानी की सप्लाई ठप रहेगी। इनमें डीडीए फ्लैट, कल्याण विहार, नांगलोई, जीएच - 12 पश्चिम विहार, मुंडका और आसपास की कॉलोनियां, हिरन कुडना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी और कैंप, आर ब्लॉक ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन समूह की कॉलोनियां, फिश मार्केट बूस्टर कमांड क्षेत्र की कॉलोनियां, विकास नगर समूह की कॉलोनियां, उत्तम नगर समूह की कॉलोनियां, मटियाला क्षेत्र, हस्तसाल, ढिचाऊंकलां, झरोदा गांव, गोपाल नगर समूह की कॉलोनियां, सैनिक एन्क्लेव और सभी आसपास की कॉलोनियां, छावला गांव, बडू सराय, उज्वा और दौलतपुर समेत अन्य कॉलोनी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ऐसे में स्थानीय निवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वह अपनी आवश्यकता अनुसार पानी पहले से ही जमा करके रख लें। जल बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में भूमिगत जलाशय (यूजीआर) और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम की वजह से ऐसा किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed