सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   G Wagon tramples three Injured Lalit says he tried to escape but couldn t

जी-वैगन ने तीन को रौंदा: घायल ललित बोला- बचने का किया प्रयास, नहीं बच पाए... रोहित-कपिल को घसीट ले गई गाड़ी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: आकाश दुबे Updated Mon, 01 Dec 2025 04:06 AM IST
सार

 दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बसंतकुंज नॉर्थ इलाके शनिवार देर रात मर्सिडीज जी वैगन एसयूवी गाड़ी चला रहे युवक ने ऑटो स्टैंड पर खड़े तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले रोहित सिंह बिष्ट नाम के युवक की मौत हो गई जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक शिवम (29) को गिरफ्तार कर लिया है।

विज्ञापन
G Wagon tramples three Injured Lalit says he tried to escape but couldn t
तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मर्सिडीज जी वैगन की टक्कर लगने से घायल हुए ललित को जब होश आया तो पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि वह मूलरूप से नैनीताल, उत्तराखंड के रहने वाला है। हादसे वाली रात वह अपने दोनों दोस्त कपिल व रोहित के साथ रेस्टोरेंट से घर जाने के लिए निकला था।

Trending Videos

 

उस समय रात के सवा दो बज रहे थे। तभी उसने देखा कि एक काले रंग की मर्सिडीज गाड़ी उनकी ओर बड़ी रफ्तार से आ रही है। कार ने डिवाइडर को टक्कर मारी। कार उनकी ओर बढ़ी तो तीनों फुटपाथ पर चढ़ गए। तीनों बचने के लिए भागने लगे, लेकिन वह बच नहीं सके और कार ने उनको टक्कर मार दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी रोहित व कपिल को अपने साथ घसीट कर ले गई। गाडी आगे जाकर रोड पर लगे लोहे के खंभे से टकरा गई। बाद में गाड़ी पलट भी गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी की पहचान शिवम अरोड़ा के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी तनिषा और अपने बड़े भाई प्रणव के साथ मौके पर मौजूद मिला।

मर्सिडीज जी वैगन ने तीन युवकों को रौंदा, एक की मौत
 दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बसंतकुंज नॉर्थ इलाके शनिवार देर रात मर्सिडीज जी वैगन एसयूवी गाड़ी चला रहे युवक ने ऑटो स्टैंड पर खड़े तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले रोहित सिंह बिष्ट नाम के युवक की मौत हो गई जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक शिवम (29) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ललित उर्फ लल्लन (24) और कपिल (25) को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत नाजुक है। पुलिस ने चालक के खून के नमूने लिए हैं ताकि पता किया जा सके कि वाहन चलते समय कहीं वह नशे में तो नहीं था।

दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि शनिवार देर रात 2:33 बजे हादसे की सूचना टीम पहुंची तो वहां तीन युवक घायल मिले। दुर्घटनाग्रास्त एक मर्सिडीज जी वैगन (जी63) मिली। आरोपी कार चालक शिवम और उसकी पत्नी व बड़ा भाई भी मौके पर ही मिल गए। छानबीन में पता चला कि रोहित, ललित और कपिल तीनों एंबिएंस मॉल के पॉल रेस्टोरेंट में नौकरी करते थे। रोहित शेफ था। देर रात करीब 2:10 तीनों ऑटो स्टैंड पर सवारी का इंतजार कर रहे थे तभी यह हादसा हो गया। मर्सिडीज के एयरबैग खुलने से उसमें सवार सभी लोगों की जान बच गई। शिवम न बताया कि वह अपने दोस्त अभिषेक की गाड़ी से अपनी नई नवेली पत्नी को लेकर करोल बाग स्थित घर लौट रहा था। शिवम माइक्रो सॉफ्ट में इंजीनियर है। फिलहाल उसकी तैनाती नोएडा में है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed