जी-वैगन ने तीन को रौंदा: घायल ललित बोला- बचने का किया प्रयास, नहीं बच पाए... रोहित-कपिल को घसीट ले गई गाड़ी
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बसंतकुंज नॉर्थ इलाके शनिवार देर रात मर्सिडीज जी वैगन एसयूवी गाड़ी चला रहे युवक ने ऑटो स्टैंड पर खड़े तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले रोहित सिंह बिष्ट नाम के युवक की मौत हो गई जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक शिवम (29) को गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार
मर्सिडीज जी वैगन की टक्कर लगने से घायल हुए ललित को जब होश आया तो पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि वह मूलरूप से नैनीताल, उत्तराखंड के रहने वाला है। हादसे वाली रात वह अपने दोनों दोस्त कपिल व रोहित के साथ रेस्टोरेंट से घर जाने के लिए निकला था।
उस समय रात के सवा दो बज रहे थे। तभी उसने देखा कि एक काले रंग की मर्सिडीज गाड़ी उनकी ओर बड़ी रफ्तार से आ रही है। कार ने डिवाइडर को टक्कर मारी। कार उनकी ओर बढ़ी तो तीनों फुटपाथ पर चढ़ गए। तीनों बचने के लिए भागने लगे, लेकिन वह बच नहीं सके और कार ने उनको टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी रोहित व कपिल को अपने साथ घसीट कर ले गई। गाडी आगे जाकर रोड पर लगे लोहे के खंभे से टकरा गई। बाद में गाड़ी पलट भी गई। पुलिस अधिकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी की पहचान शिवम अरोड़ा के रूप में हुई। वह अपनी पत्नी तनिषा और अपने बड़े भाई प्रणव के साथ मौके पर मौजूद मिला।
मर्सिडीज जी वैगन ने तीन युवकों को रौंदा, एक की मौत
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बसंतकुंज नॉर्थ इलाके शनिवार देर रात मर्सिडीज जी वैगन एसयूवी गाड़ी चला रहे युवक ने ऑटो स्टैंड पर खड़े तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले रोहित सिंह बिष्ट नाम के युवक की मौत हो गई जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक शिवम (29) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि ललित उर्फ लल्लन (24) और कपिल (25) को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत नाजुक है। पुलिस ने चालक के खून के नमूने लिए हैं ताकि पता किया जा सके कि वाहन चलते समय कहीं वह नशे में तो नहीं था।