{"_id":"68eeb3fe938f3535a60d5a42","slug":"23-illegally-operating-factories-sealed-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-11093-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: अवैध रूप से चल रहीं 23 फैक्टरियां सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: अवैध रूप से चल रहीं 23 फैक्टरियां सील
विज्ञापन

विज्ञापन
लोनी। प्रशासन की टीम ने अवैध रूप से लोनी के अलग-अलग इलाकों में चल रही प्रदूषण फैलाने वाली 23 फैक्टरियों पर कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान फैक्टरी मालिक मौके से भाग गए। टीम ने फैक्टरियों के विद्युत कनेक्शन काटे हैं। टीम ने फैक्टरियों से पानी के नमूने भी लिए हैं। टीम ने आगे भी कार्रवाई की बात कही है।
लोनी एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों के संचालन की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया था। टीम ने अभियान चलाकर लोनी के उत्तरांचल विहार, पूर्वी जवाहर नगर, तिलकराम कॉलोनी, बेहटा हाजीपुर, कृष्णा विहार फेस वन में प्रदूषण फैलाने वाली जींस रंगाई और धातुओं की ढलाई करने वाली फैक्टरियों पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रदूषण विभाग की टीम ने सात जींस रंगाई फैक्टरियों से निकलने वाले पानी के नमूने एकत्र किए। वहीं टीम ने कृष्णा विहार फेस वन में धातुओं की ढलाई करने वाली आठ फैक्टरियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण फैलाने वाली सभी 23 फैक्टरियों के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि फैक्टरी मालिकों को अगले आदेश तक कार्य का संचालन न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Trending Videos
लोनी एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों के संचालन की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया था। टीम ने अभियान चलाकर लोनी के उत्तरांचल विहार, पूर्वी जवाहर नगर, तिलकराम कॉलोनी, बेहटा हाजीपुर, कृष्णा विहार फेस वन में प्रदूषण फैलाने वाली जींस रंगाई और धातुओं की ढलाई करने वाली फैक्टरियों पर कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रदूषण विभाग की टीम ने सात जींस रंगाई फैक्टरियों से निकलने वाले पानी के नमूने एकत्र किए। वहीं टीम ने कृष्णा विहार फेस वन में धातुओं की ढलाई करने वाली आठ फैक्टरियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण फैलाने वाली सभी 23 फैक्टरियों के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। उन्होंने बताया कि फैक्टरी मालिकों को अगले आदेश तक कार्य का संचालन न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन