{"_id":"68eeb5724000ef0a7d0d13aa","slug":"car-hits-parked-vehicle-on-highway-couple-injured-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-11064-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: हाईवे पर खड़ी गाड़ी में कार ने मारी टक्कर, दंपती घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: हाईवे पर खड़ी गाड़ी में कार ने मारी टक्कर, दंपती घायल
विज्ञापन

विज्ञापन
इंदिरापुरम। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) नौ पर गौड़ ग्रीन सोसायटी के सामने खड़ी कार में पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसा चार अक्तूबर की दोपहर हुआ था। टक्कर लगते ही हाईवे किनारे खड़ी कार दो बार पलटी और उसमें सवार ग्रेटर नोएडा निवासी उमेश चौहान व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों का दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उमेश चौहान की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ 13 अक्तूबर की रात मुकदमा दर्ज किया।
दर्ज मुकदमे में उमेश चौहान ने बताया कि चार अक्तूबर को वह दिल्ली के केशवपुरम स्थित अस्पताल से पत्नी को दवा दिलाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में पत्नी की तबीयत खराब हुई तब उन्होंने एनएच नौ पर गौड़ ग्रीन सिटी के पास कार रोक दी। वह पत्नी को कार में ही दवा पिला रहे थे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी को सीधा कर किसी तरह घायल दंपती को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।
उमेश चौहान ने बताया कि पत्नी की नाक की हड्डी टूटने के अलावा शरीर पर कई जगह चोट आई है। उनके भी बाएं हाथ में चोट है। इलाज के दौरान उन्होंने पुलिस को तहरीर दी।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध कार दिखाई दी है। जल्द ही चालक को ट्रेस कर हिरासत में लिया जाएगा। संवाद

Trending Videos
दर्ज मुकदमे में उमेश चौहान ने बताया कि चार अक्तूबर को वह दिल्ली के केशवपुरम स्थित अस्पताल से पत्नी को दवा दिलाकर घर लौट रहे थे। रास्ते में पत्नी की तबीयत खराब हुई तब उन्होंने एनएच नौ पर गौड़ ग्रीन सिटी के पास कार रोक दी। वह पत्नी को कार में ही दवा पिला रहे थे। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी को सीधा कर किसी तरह घायल दंपती को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उमेश चौहान ने बताया कि पत्नी की नाक की हड्डी टूटने के अलावा शरीर पर कई जगह चोट आई है। उनके भी बाएं हाथ में चोट है। इलाज के दौरान उन्होंने पुलिस को तहरीर दी।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध कार दिखाई दी है। जल्द ही चालक को ट्रेस कर हिरासत में लिया जाएगा। संवाद