सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   A ferocious monkey bit four people in Sikri Khurd.

UP: सीकरी खुर्द में खुंखार बंदर से दहशत, चार को काटा; पांच दिन में दस से ज्यादा घायल; डर से घरों में लोग कैद

अमर उजाला नेटवर्क, मोदीनगर/गाजियाबाद Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 14 Oct 2025 03:24 PM IST
विज्ञापन
सार

गाजियाबाद के सीकरी खुर्द में इन दिनों बंदर का आतंक मचा हुआ है। खुंखार बंदर ने चार लोगों को काटकर घायल कर दिया। पिछले पांच दिन में दस से अधिक लोगों को काट चुका है। बच्चों को स्कूल भेजने से ग्रामीण डर रहे हैं औरमंदिर भी जाना मुश्किल हो गया है।

A ferocious monkey bit four people in Sikri Khurd.
खुंखार बंदर ने चार को काटा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर पालिका परिषद के गांव सीकरी खुर्द में खुंखार बंदर ने सोमवार को चार लोगों को काट लिया। बंदर पिछले पांच दिनों में दस से अधिक लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर चुका है।  बंदर ग्रामीणों पर छुपकर वार करता है। बंदर की दहशत के कारण लोगों घर में कैद होने को मजबूर है। बंदर के आंतक के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। नगरवासियों और ग्रामीणों ने बंदरों को पकड़ने की मांग की है।


मोदीनगर में इन दिनों एक खुंखार बंदर लोगों के लिए खौफ बन गया है। खुंखार बंदर नगर से सटे एतिहासिक और पौराणिक गांव सीकरी खुर्द और उसके आसपास की कॉलोनियों के लोगों पर हमला कर रहा है। खुंखार बंदर ने सोमवार को सीकरी खुर्द में चार लोगों को काट कर घायल कर दिया। सीकरी खुर्द के रहने वाले सचिन ने बताया कि वह अपने भाई से मिलने जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसी दौरान रास्ते में पेड़ के पीछे बैठे बंदर ने सचिन पर हमला कर दिया। बंदर ने सचिन के उल्टे हाथ को बुरी तरह चबा दिया। लिया। लहूलुहान सचिन को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। इसके अलावा यहीं के रहने वाले विनीत कुमार अपनी छत पर बैठे हुए थे। तभी टंकी की आड़ में बैठे बंदर ने उनके हाथ को बुरी तरह चबा दिया।

वहीं बंदर ने घर के बाहर बैठे वंश के भी उल्टे हाथ पर काटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल वंश के हाथ की नसें काम नहीं कर रही है। इसके अलावा बंदर ने रवि गिरि,राहुल कुमार,अक्षय और विक्की को बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों का अलग अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। बतादें कि नगर में बंदरों का आतंक चरम पर है। यहां आए दिन बड़ी संख्या में लोग बंदरों का शिकार हो रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रोजना सौ से अधिक एंटी रेबीज के टीके लगाए जाते है। 

क्षेत्र में बंदरों का आंतक बहुत है। पिछले पांच दिन से एक बंदर कई लोगों पर हमला कर चुका है। बंदर के डर के कारण ग्रामीण पौराणिक महामाया देवी मंदिर भी नहीं जा रहे है।
सोनू कुमार,ग्रामीण

नगर में काफी दिनों से बंदरों के झुंड लोगों पर हमला कर घायल कर रहे है। पिछले कुछ दिन से एक खुंखार बंदर दस से अधिक लोगों को काटकर गंभीर रूप से घायल कर चुका है। खुंखार बंदर की दहशत के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाा रहे है। कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका ने बंदर पकड़ने का अभियान शुरू नहीं किया।
राहुल गुर्जर,समाज सेवी

बंदर के डर के कारण हमारी दिनचर्या प्रभावित हो रही है। दहशत के कारण छत पर भी नहीं जा पा रहे है। इससे कई कई दिनों तक कपड़े भी सूखा पाते।
कविता रानी,गृहणी 

 केन्द्र पर औसतन सौ टीके एंटी रेबीज के लगाए जाते है। इनमें लगभग 30 प्रतिशत बंदरों के काटने से घायल लोग होते है।
 डॉ.दिनेश कुमार,  चिकित्सा अधीक्षक,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोदीनगर

 बंदरों को पकड़ने के लिए टेंडर छोड़ा जा चुका है। शीघ्र ही बंदर पकड़ने का काम शुरू हो जाएगा। 
 नरेन्द्र मोहन मिश्र, अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका मोदीनगर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed