वो न बोल सकती, न सुन: 23 साल की मंदबुद्धि युवती संग सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदगी के बाद दरिंदों ने जंगल में छोड़ा
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि युवती सही से बोल नहीं पा रही है। विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है। आरोपियों की पहचान के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

विस्तार
यूपी के गाजियाबाद स्थित लोनी कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 23 साल की मंदबुद्धि युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवती को जंगल में ले गए थे। युवती बोल और सुन नहीं सकती है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं। बेटी 30 फीसदी ही बोल और सुन सकती है। मंगलवार को उनकी बेटी घर से घूमने के लिए निकली थी। कुछ समय बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंची, तो परिजन उसे तलाशने के लिए निकले।
किसी व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के जंगल में है। सूचना मिलने के बाद पिता मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की हालत ठीक नहीं है। बेटी ने इशारा करके बताया कि उसके साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि युवती सही से बोल नहीं पा रही है। विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है। आरोपियों की पहचान के लिए टीम का गठन किया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।