{"_id":"6952dfa263426ef10404c40e","slug":"a-student-returning-home-from-school-was-beaten-by-his-classmates-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13822-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: स्कूल से घर लौट छात्र को सहपाठियों ने पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: स्कूल से घर लौट छात्र को सहपाठियों ने पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। स्कूल से घर लौट रहे कक्षा 12वीं के एक छात्र से उसके ही सहपाठियों ने मारपीट की। घटना में छात्र को कई जगह चोट आई है। छात्र का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। छात्र के पिता ने चार आरोपितों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभिभावक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वैशाली सेक्टर एक निवासी हेमंत कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। लौटते वक्त रास्ते में उनके बेटे के ही चार दोस्त उसे रास्ते में अपने अन्य साथियों के साथ मिले और बेटे से किसी बात पर विवाद करने लगे। आरोप है कि बेटे ने जब बात का विरोध किया तो उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में बेटे के सिर, नाक समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले में हेमंत कुमार ने कौशांबी पुलिस से शिकायत की। मामले में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
वैशाली सेक्टर एक निवासी हेमंत कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका 17 वर्षीय बेटा शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था। लौटते वक्त रास्ते में उनके बेटे के ही चार दोस्त उसे रास्ते में अपने अन्य साथियों के साथ मिले और बेटे से किसी बात पर विवाद करने लगे। आरोप है कि बेटे ने जब बात का विरोध किया तो उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में बेटे के सिर, नाक समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले में हेमंत कुमार ने कौशांबी पुलिस से शिकायत की। मामले में एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी तलाशे जा रहे हैं, जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन