{"_id":"69534b1fbf0af624ab0c2ef1","slug":"video-two-criminals-including-mannu-arrested-who-was-wanted-in-murder-case-2025-12-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद में हत्यारा गिरफ्तार: फरार चल रहे 25 हजार के इनामी मन्नू समेत दो बदमाश पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद में हत्यारा गिरफ्तार: फरार चल रहे 25 हजार के इनामी मन्नू समेत दो बदमाश पकड़े
अल्वी नगर कॉलोनी में शिवम उर्फ लालू की गोली मारकर हत्या करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश मन्नू और उसके साथी 25 हजार के इनामी बदमाश शान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। सोमवार देर रात पुलिस ने लोनी नगर पालिका परिषद मार्ग पर पुलिस के साथ दोनों बदमाशों की मुठभेड़ हुई हैं। कब्जे से पिस्टल, तमंचा, बुलेट, कारतूस और खोखे बरामद हुए है। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि 11 दिसंबर की रात अल्वी नगर कॉलोनी स्थित गोदाम पर बैठकर हुक्का पी रहे शिवम उर्फ लालू की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी। हत्या के दौरान शिवम का भाई समेत उसके दो साथी और मौके पर थे। मामले में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में हत्या बदमाश मन्नू और उसके तीन साथियों पर गोली मारना सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया था। मन्नू और उसका साथी शान फरार चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तारी के प्रयास किए। लेकिन मन्नू हाथ नहीं आ रहा था। गिरफ्तारी नहीं होने पर गाजियाबाद पुलिस ने मन्नू और शान पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस की टीम मन्नू और शान की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि दोनों बदमाश बुलेट पर सवार होकर रामलीला मैदान की तरफ आ रहे है। तभी पुलिस ने रास्ते पर चेकिंग लगा दी। तभी रामलीला मैदान के सामने बुलेट पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बुलेट सवारों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही पुलिस कर्मियों को गोली नहीं लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग कर दी। इस दौरान बुलेट गिर गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। गोली लगने से घायल मन्नू और शान को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। गिरफ्ताप बदमाश मन्नू उर्फ सुहैल पुत्र इरशाद बंगाली पीर डाबर तालाब थाना अंकुर विहार में रहता हैं। शान पुत्र नईम प्रेम नगर लोनी थाना लोनी में रहता है। मन्नू हिस्ट्रीशीटर हैं। मन्नू उर्फ सुहैल पर लूट, हत्या,हत्या का प्रयास, बलवा आदि के करीब डेढ दर्जन तथा घायल अभियुक्त शान पर हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी समेत सात अभियोग पंजीकृत है। पुलिस मन्नू और शान के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।