{"_id":"6952b9317edcca0d6d0bd742","slug":"video-inaugural-ceremony-of-block-level-kisan-diwas-was-organized-in-champawat-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Champawat: ब्लॉक स्तरीय किसान दिवस के उद्घाटन समारोह का हुआ आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat: ब्लॉक स्तरीय किसान दिवस के उद्घाटन समारोह का हुआ आयोजन
चंपावत जिले के चारों ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें कृषकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। ब्लॉक सभागार चंपावत में ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार ने विभाग की ओर से संचालित विभिन्न लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी। विभिन्न रेखीय विभागों से आए अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं, अनुदान, तकनीकी सहायता और कृषक हितैषी कार्यक्रमों की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र लोहाघाट की डॉ. रजनी ने रबी सीजन की फसलों, उनमें लगने वाले कीट और रोगों के लक्षण और उनकी रोकथाम के वैज्ञानिक उपायों पर जानकारी दी।
शीतजल मत्स्यिकी अनुसंधान केंद्र छीड़ापानी के डॉ. पंकज कुमार ने पर्वतीय क्षेत्रों में मत्स्य पालन की अपार संभावनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान गौचर चमोली से लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से भारत सरकार कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषकों को संबोधित भी किया। उन्होंने किसानों से आधुनिक तकनीकों को अपनाने और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। दायित्वधारी श्याम नारायण पांडेय, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। वहां जिला मत्स्य प्रभारी त्रिभुवन मौर्य, उद्यान निरीक्षक निधि जोशी, जिला रेशम प्रभारी संजय खर्कवाल आदि थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।