{"_id":"69526a7a9ffb79dd8c09c006","slug":"video-police-tightens-noose-on-jugaad-vehicles-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: जुलाना में पुलिस ने जुगाड़ू वाहनों पर कसा शिकंजा, एक रिक्शा इंपाउंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: जुलाना में पुलिस ने जुगाड़ू वाहनों पर कसा शिकंजा, एक रिक्शा इंपाउंड
कस्बे में जुलाना पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे जुगाड़ू वाहनों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने एक जुगाड़ू रिक्शा को इंपाउंड किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से जुगाड़ू वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है।
थाना प्रभारी विक्रम जोसन ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो जाती है, ऐसे में जुगाड़ू वाहन सड़क हादसों का बड़ा कारण बन सकते हैं। ये वाहन न तो निर्धारित मानकों पर खरे उतरते हैं और न ही इनमें सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते हैं। कई बार ऐसे वाहनों के कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा इससे पहले भी जुगाड़ू वाहन चालकों को कई बार चेतावनी दी गई थी और अवैध वाहनों का प्रयोग न करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद कुछ लोग नियमों की अनदेखी करते हुए इन वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। इसी को लेकर पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने कस्बे के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की चेकिंग की। इसी दौरान एक जुगाड़ू रिक्शा को रोका गया। जांच के दौरान चालक वाहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। न तो वाहन का पंजीकरण था और न ही अन्य आवश्यक कागजात मौजूद थे। नियमों के उल्लंघन को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रिक्शा को इंपाउंड कर लिया। थाना प्रभारी विक्रम जोसन ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा और अवैध रूप से चल रहे जुगाड़ू वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।