सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   The PNB bank ATM in Julana has been closed for two years, causing inconvenience to the public.

Jind News: जुलाना में पीएनबी बैंक का एटीएम दो साल से बंद, लोग परेशान

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:36 AM IST
विज्ञापन
The PNB bank ATM in Julana has been closed for two years, causing inconvenience to the public.
29जेएनडी18: पीएनबी शाखा का बंद पड़ा एटीएम। संवाद
विज्ञापन
कर्मवीर
Trending Videos


जुलाना। कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का एटीएम पिछले करीब दो वर्षों से बंद पड़ा है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिन बनाने के लिए भी जींद या रोहतक जाना पड़ता है।
बैंक खाताधारकों के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी नकदी निकासी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। कस्बे के लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक एटीएम को चालू नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएनबी का यह एटीएम जुलाना कस्बे के मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित है जहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग बैंकिंग सेवाओं के लिए आते हैं। एटीएम बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को अन्य बैंकों के एटीएम पर निर्भर रहना पड़ता है जहां अक्सर लंबी लाइनें लगी रहती हैं।
दूसरे बैंकों के एटीएम से पैसे निकालने पर अतिरिक्त शुल्क भी देना पड़ता है। लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। उपभोक्ता मोनू, अजित आदि का कहना है कि जुलाना उनके लिए मुख्य कस्बा है जहां वे बैंक से जुड़े काम निपटाने आते हैं।
एटीएम बंद होने से उन्हें कई बार खाली हाथ लौटना पड़ता है या फिर अतिरिक्त खर्च करके दूसरे शहर में जाना पड़ता है। इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है। एटीएम का पिन बनाने के लिए जींद या रोहतक जाना पड़ रहा है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है।


वर्जन
बैंक में कंपनी की ओर से लगाए गए एटीएम की हीट पूरी नहीं हो पाई। इसके चलते एटीएम बंद है। एटीएम को दोबारा चालू करने के लिए अनुरोध किया गया है। जल्द ही एटीएम को दोबारा चालू किया जाएगा।- संदीप कुमार, शाखा प्रबंधक पीएनबी जुलाना।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article