{"_id":"6952b7d5d25356369807fb00","slug":"video-47th-district-volleyball-tournament-has-commenced-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: 47वीं जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: 47वीं जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहले दिन हुए रोमांचक मुकाबले
मथुरा में 47वीं जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को किशोरी रमन महाविद्यालय के मैदान पर उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, पार्षद नीरज वशिष्ठ एवं जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष सेठ रामकिशन अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने की। जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव डीपी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 12 और महिला वर्ग की 4 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। पुरुष वर्ग को दो पूल में विभाजित किया गया है। पूल-ए के मुकाबलों में बीबीआर ने केएसडी को 25-22 व 25-19 से हराया। दूसरे मैच में बजरंग क्लब ने भूतेश्वर क्लब को कड़े मुकाबले में 22-25, 25-15 व 15-11 से पराजित किया। तीसरे मैच में रामलाल स्कूल ने राय क्लब को 25-11 व 25-09 से मात दी। वहीं चौथे मैच में वृंदावन पब्लिक स्कूल जूनियर ने ब्रज क्लब को 25-22 व 25-18 से हराया। महिला वर्ग में पहले मुकाबले में रतनलाल ने वृंदावन पब्लिक स्कूल को 15-05 व 15-04 से पराजित किया। दूसरे मैच में द फिटनेस अंपायर ने रतनलाल को 17-15 व 15-12 से हराया। तीसरे मुकाबले में केएमपीएस अकादमी ने वृंदावन पब्लिक स्कूल को 15-06 व 15-07 से शिकस्त दी। चौथे मैच में द फिटनेस अंपायर ने केएमपीएस को 15-09, 15-17 व 15-07 से हराया। प्रतियोगिता के पूल-बी के मुकाबले, सेमीफाइनल और फाइनल मैच 30 दिसंबर को खेले जाएंगे। मैचों में निर्णायक की भूमिका योगेश यादव, असलम खान, जितेंद्र कुमार, हरदेव सिंह, जेपी कुशवाहा, वर्षा गौतम, मुकेश चौधरी (बिट्टू भैया) और देवेश यादव ने निभाई। उद्घाटन समारोह में संजय धनगर प्रधान, डॉ. दलबीर सिंह कौन्तेय, डॉ. पदम सिंह कौन्तेय, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, विश्वेंद्र-विजेंद्र कौशिक, दीपक चौधरी, पूजा रोहित, अजीत प्रशांत चौधरी, सिमरन आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।