{"_id":"6952621027f47f82890db158","slug":"video-jhajjar-police-arrested-two-drug-smugglers-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, बरामद किया 24 किलो चूरा पोस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर पुलिस ने दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, बरामद किया 24 किलो चूरा पोस्त
पुलिस नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ झज्जर प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। स्पेशल स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव रूढ़ियावास बस स्टैंड के पास नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बिना नंबर की बाइक पर दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में आ रहे हैं। कुछ ही देर में पुलिस टीम को एक बाइक आती दिखाई दी, जिसे रुकवाकर चेक किया गया।
बाइक चालक की पहचान पवन निवासी अकेहड़ी मदनपुर के रूप में हुई जबकि उसके पीछे बैठा व्यक्ति रविंद्र निवासी नौगांव था, जो एक कट्टा लेकर बैठा हुआ था। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उन्हें शक की बुनियाद पर काबू किया। नियमानुसार मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाया गया, जिनकी उपस्थिति में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कट्टे से 24 किलो 340 ग्राम नशीला पदार्थ चूरा पोस्त बरामद किया गया। बरामद नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी रविंद्र को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि नशा तस्करी नेटवर्क के अन्य पहलुओं का खुलासा किया जा सके। वहीं दूसरे आरोपी पवन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। स्पेशल स्टॉफ प्रभारी ने कहा कि झज्जर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।