{"_id":"6952df921a2d67c7de0bee25","slug":"a-young-man-died-after-falling-from-the-third-floor-of-shipra-suncity-under-suspicious-circumstances-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13837-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: शिप्रा सनसिटी में संदिग्ध हालत में तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: शिप्रा सनसिटी में संदिग्ध हालत में तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदिरापुरम। थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह तीसरी मंजिल की छत पर चाय पी रहे रियल एस्टेट कारोबारी के संदिग्ध हालत में गिरने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में उन्हें पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिप्रा सनसिटी निवासी 25 वर्षीय नमन लोहानी रियल एस्टेट का कारोबार करते थे। सोसायटी के तीसरी मंजिल के फ्लैट पर वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रह रहे थे। पिता संजय लोहानी हरियाणा की एक फाइनेंस कंपनी में जॉब करते हैं। सोमवार को नमन अपने छोटे भाई और मां के साथ घर पर थे। परिजनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सोमवार सुबह करीब पौने 11 बजे नमन छत पर बैठकर चाय पी रहे थे, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में वह छत से सिर के बल नीचे गिर पड़े। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मां लोगों की मदद से नमन को पास के ही एक निजी अस्पताल ले गईं, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कैसे हुई अभी इस संबंध में कोई कुछ भी नहीं बता पा रहा। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है और न ही किसी प्रकार की आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
शिप्रा सनसिटी निवासी 25 वर्षीय नमन लोहानी रियल एस्टेट का कारोबार करते थे। सोसायटी के तीसरी मंजिल के फ्लैट पर वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रह रहे थे। पिता संजय लोहानी हरियाणा की एक फाइनेंस कंपनी में जॉब करते हैं। सोमवार को नमन अपने छोटे भाई और मां के साथ घर पर थे। परिजनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सोमवार सुबह करीब पौने 11 बजे नमन छत पर बैठकर चाय पी रहे थे, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में वह छत से सिर के बल नीचे गिर पड़े। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मां लोगों की मदद से नमन को पास के ही एक निजी अस्पताल ले गईं, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना कैसे हुई अभी इस संबंध में कोई कुछ भी नहीं बता पा रहा। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है और न ही किसी प्रकार की आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन