{"_id":"6924bdeea51aa9e2550a9abc","slug":"a-worker-injured-in-a-lift-collapse-is-in-critical-condition-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-12584-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: लिफ्ट गिरने से घायल हुए एक श्रमिक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: लिफ्ट गिरने से घायल हुए एक श्रमिक की हालत गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। लिंकरोड थानाक्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित साइट चार में संचालित पारस मोटोकॉर्प फैक्टरी की क्षतिग्रस्त हुई लिफ्ट में घायल हुए श्रमिक आशु की हालत दूसरे दिन 24 नवंबर को भी गंभीर बनी रही। अस्पताल में भर्ती घायल सन्नी को चिकित्सकों ने सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया। हादसे के 24 घंटे बाद भी मामले में पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं मिली है।
साइट चार में संचालित पारस मोटोकॉर्प फैक्टरी के दूसरे तल से कर्मचारी आशु, सन्नी और मयंक 23 नवंबर की रात कुछ सामान लेकर लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। इसी दौरान अचानक तार टूटने से लिफ्ट नीचे आ गिरी। लिफ्ट में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरवाजा तोड़कर कर्मचारियों ने घायलों को बाहर निकाला और वैशाली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।
यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल मयंक को घर भेज दिया गया था। वहीं आशु और सन्नी को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार को सन्नी की हालत में सुधार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं आशु की हालत गंभीर बनी हुई है। एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि अभी तक घायलों या अन्य किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
साइट चार में संचालित पारस मोटोकॉर्प फैक्टरी के दूसरे तल से कर्मचारी आशु, सन्नी और मयंक 23 नवंबर की रात कुछ सामान लेकर लिफ्ट से नीचे आ रहे थे। इसी दौरान अचानक तार टूटने से लिफ्ट नीचे आ गिरी। लिफ्ट में सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरवाजा तोड़कर कर्मचारियों ने घायलों को बाहर निकाला और वैशाली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल मयंक को घर भेज दिया गया था। वहीं आशु और सन्नी को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार को सन्नी की हालत में सुधार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं आशु की हालत गंभीर बनी हुई है। एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि अभी तक घायलों या अन्य किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।