{"_id":"68c9153f125c64da690ebce6","slug":"actor-uttar-kumar-has-been-discharged-from-hospital-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttar Kumar: दुष्कर्म मामले में फंसे एक्टर उत्तर कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज हो सकती है पेशी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttar Kumar: दुष्कर्म मामले में फंसे एक्टर उत्तर कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी, आज हो सकती है पेशी
माई सिटी रिपोर्टर, इंदिरापुरम
Published by: अनुज कुमार
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार
यौन उत्पीड़न मामले में फंसे अभिनेता उत्तर कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अब पुलिस आरोपी को एमएमजी अस्पताल लेकर गई है। जहां फिर से जांच होगी और पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

उत्तर कुमार को अस्पताल से मिली छुट्टी
- फोटो : एफबी और अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी हरियाणवी फिल्मों के निर्माता व निर्देशक उत्तर कुमार को 16 सितंबर की सुबह करीब 12 बजे कौशांबी थानाक्षेत्र स्थित निजी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। यहां से उन्हें स्वास्थ्य जांच के लिए प्रक्रिया के तहत एमएमजी अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि शालीमार गार्डन थाने में दाखिल की प्रक्रिया चल रही है। आज ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसकी जानकारी एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने दी है।

Trending Videos
युवती से दुष्कर्म के आरोपी उत्तर कुमार का एमएमजी अस्पताल में पुलिस ने मेडिकल कराया गया है। इमो डॉक्टर राजीव कुमार ने बताया कि उत्तर कुमार की स्वास्थ्य रिपोर्ट सामान्य है। उत्तर कुमार को एससी/एसटी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वास्थ्य परीक्षण के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। उत्तर कुमार को 14 सितंबर की देर रात टीएचए पुलिस ने उनके अमरोहा स्थित फार्म हाउस से हिरासत में लिया था। उत्तर कुमार के खिलाफ दुष्कर्म गौतमबुद्ध नगर निवासी युवती ने शादी करने और बड़ी फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।
इस मामले के तहत शालीमार गार्डन थाने में उत्तर कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। मामले की जांच कर रहे एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी उत्तर कुमार की स्वास्थ्य जांच अभी तक सामान्य आई हैं। प्रक्रिया के तहत एमएमजी अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।