सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Girl accused Haryanvi film producer-director and actor Uttar Kumar of misdeed

बुरे फंसे उत्तर कुमार: युवती को दिखाए बड़े सपने, दफ्तर-फार्म हाउस पर बुलाया और किया दुष्कर्म; पीड़िता का दावा

अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 16 Sep 2025 04:46 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस के अनुसार उत्तर कुमार के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में गौतमबुद्ध नगर निवासी एक युवती ने दुष्कर्म के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि अगस्त 2020 में आरोपी से मुलाकात होने के बाद उन्होंने एक साथ फिल्म के गाने में काम किया था। 

Girl accused Haryanvi film producer-director and actor Uttar Kumar of misdeed
उत्तर कुमार पर दुष्कर्म का आरोप - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ट्रांसहिंडन पुलिस ने हरियाणवी फिल्म निर्माता-निर्देशक व कलाकार उत्तर कुमार को दुष्कर्म के मामले में उसके अमरोहा स्थित फार्म हाउस से हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई 14 सितंबर की देर रात की है। अमरोहा से गाजियाबाद लाते समय तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को डॉक्टरों की निगरानी में उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जांच में स्थिति सामान्य आई है। पुलिस जल्द ही उसे कोर्ट में पेश करेगी।

loader
Trending Videos

पुलिस के अनुसार उत्तर कुमार के खिलाफ शालीमार गार्डन थाने में गौतमबुद्ध नगर निवासी एक युवती ने दुष्कर्म के आरोप में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि अगस्त 2020 में आरोपी से मुलाकात होने के बाद उन्होंने एक साथ फिल्म के गाने में काम किया था। आरोपी ने उन्हें बड़ी हरियाणवी फिल्मों में मुख्य भूमिका व इंडस्ट्री में तरक्की दिलाने का झांसा दिया था। इसके बाद कभी शालीमार गार्डन क्षेत्र स्थित कार्यालय तो कभी अमरोहा स्थित अपने फार्म हाउस पर बुलाया। उनसे अश्लील हरकतें कीं व शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

नवंबर 2023 में पीड़िता और उसकी बहन को मानहानि का दावा ठोकने की धमकी देते हुए जातिसूचक अपशब्द भी कहे। पीड़िता ने इसके बाद जून 2025 में पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता के अनुसार पुलिस से शिकायत होते ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगीं। तब भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। शुरुआती जांच के बाद एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह की तरफ से अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लगाने की प्रक्रिया की गई लेकिन डीसीपी निमिष पाटील ने आपत्ति लगाते हुए उसे वापस कर दिया। साथ ही जांच एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव को सौंप दी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को हिरासत में लिया है।

साक्ष्यों की कमी के चलते पहले हुई एफआर की प्रक्रिया
मुकदमा दर्ज होने के बाद शालीमार गार्डन पुलिस ने साक्ष्यों की कमी बताते हुए एफआर की प्रक्रिया की थी। पीड़िता ने जब कुछ और साक्ष्य सौंपे तब डीसीपी ने आपत्ति लगाई। हालांकि पीड़िता ने कार्रवाई पर असंतोष जताते हुए जांच स्थानांतरित करने की मांग की। इसके बाद डीसीपी के निर्देश पर एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव को जांच सौंपी गई। करीब चार दिन पहले पीड़िता अधिवक्ता के साथ एसीपी इंदिरापुरम से भी मिली थीं। यहां उन्होंने पुलिस को कुछ कॉल रिकॉर्डिंग व अन्य साक्ष्य भी दिए। जांच के बाद पुलिस ने उन्हें भी मामले में शामिल कर लिया है।

दुष्कर्म के आरोपी उत्तर कुमार को 14 सितंबर की देर रात अमरोहा स्थित उसके फार्म हाउस से हिरासत में लिया गया था। तबीयत बिगड़ने पर गाजियाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोई गंभीर बीमारी सामने नहीं आई है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। -निमिष पाटील, डीसीपी ट्रांसहिंडन

मुजफ्फरनगर के कुरालसी से धाकड़ छोरा बना था उत्तर कुमार
देहाती फिल्मों से उत्तर भारत में पहचान बनाने वाले उत्तर कुमार की पहली हिट फिल्म धाकड़ छोरा की शूटिंग बुढ़ाना क्षेत्र के कुरालसी गांव में हुई थी। सीडी फिल्म बड़ी हिट हुई तो अभिनेता का खूब सिक्का जमा। धाकड़ा छोरा की शूटिंग में अधिकतर कलाकार मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली के ही रहने वाले थे। जिले के शिक्षक देव शर्मा ने शानदार भूमिका निभाई थी। जबकि बागपत के संतराम बंजारा ने फिल्म के गाने गाए थे। निर्देशक दिवंगत संसार सिंह पंवार भी बागपत के रहने वाले थे।

इसके बाद भी उत्तर कुमार ने जिले में अपनी कईं बड़ी फिल्मों और गानों की शूटिंग की थी। महिला कलाकार की शिकायत पर शिकंजे में फंसने पर साथी कलाकार भी हैरान है। उनके साथ लंबे समय तक अभिनय करने वाले विकास बालियान का कहना है कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। देहाती फिल्मों का बड़ा दर्शक वर्ग है, इससे विश्वसनीयता को ठेस पहुंचती है। प्रकरण में पुलिस को निष्पक्ष जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए।

यू-टयूब पर आते ही बढ़ गए प्रशंसक
देहाती फिल्मों में हरियाणवी सिनेमा को अकेला उत्तर कुमार टक्कर देता रहा। प्रशंसकों ने उत्तर को हमेशा धाकड़ा छोरा के रूप में ही पहचाना। कई महशूर गाने रिलीज हुए और कई अभिनेत्रियों के साथ कार्य किया, लेकिन पहचान हमेशा धाकड़ा छोरा रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed