{"_id":"684a916fb2527aae4b0a4d95","slug":"an-unknown-driver-hit-a-car-one-seriously-injured-2025-06-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad Accident: पीछे से कार में अज्ञात वाहन चालक ने मारी जोरदार टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad Accident: पीछे से कार में अज्ञात वाहन चालक ने मारी जोरदार टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 12 Jun 2025 02:06 PM IST
विज्ञापन

अस्पताल में घायल कार चालक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
मसूरी क्षेत्रांतर्गत एनएच नौ पर दिल्ली से मसूरी की ओर कार से आते समय पीछे से कार में किसी अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायल कार चालक को पास के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। टक्कर मारकर अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज निकाल कर वाहन चालक की शिनाख्त कर रही है।
हापुड़ के गांव वैठ निवासी चांद मोहम्मद पुत्र रियाज अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई अनवर उर्फ शाजेब 24 दिल्ली में इंटीरियर डेकोरेशन का काम करता है। उन्होंने बताया कि उसका भाई अनवर उर्फ शाजेब मंगलवार दोपहर दिल्ली से सेन्टरो कार से लौट रहा था जब वह मसूरी क्षेत्र एनएच नौ पर हाईटेक कॉलेज के सामने पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी कार में जोरदार टक्कर मारदी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायल अनवर को इलाज के लिए पास के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा है। अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया है। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि घायल के बड़े भाई चांद मोहम्मद पुत्र रियाज अहमद निवासी गांव वैठ सिंभावली हापुड़ की दी तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक की जा रही है, जल्द आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Trending Videos
हापुड़ के गांव वैठ निवासी चांद मोहम्मद पुत्र रियाज अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई अनवर उर्फ शाजेब 24 दिल्ली में इंटीरियर डेकोरेशन का काम करता है। उन्होंने बताया कि उसका भाई अनवर उर्फ शाजेब मंगलवार दोपहर दिल्ली से सेन्टरो कार से लौट रहा था जब वह मसूरी क्षेत्र एनएच नौ पर हाईटेक कॉलेज के सामने पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी कार में जोरदार टक्कर मारदी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायल अनवर को इलाज के लिए पास के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर पर रखा है। अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया है। सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी लिपी नगायच ने बताया कि घायल के बड़े भाई चांद मोहम्मद पुत्र रियाज अहमद निवासी गांव वैठ सिंभावली हापुड़ की दी तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक की जा रही है, जल्द आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।