सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   anti-corruption team caught Pink Booth in-charge and head constable accepting bribe of 50000 rupees

वर्दी पर दाग: महिला दरोगा-सिपाही पकड़े गए घूस लेते, मुकदमे से मां-पिता का नाम हटाने पर मांगे दो लाख; Video

संवाद न्यूज एजेंसी, मोदीनगर (गाजियाबाद) Published by: अनुज कुमार Updated Sat, 20 Dec 2025 09:50 PM IST
सार

Ghaziabad Viral Video: दहेज मामले में नाम हटाने के एवज में दो लाख रुपये की मांग करने वाली पिंक बूथ इंचार्ज प्रिया सिंह और सिपाही शाहिद को एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार रुपये लेते गिरफ्तार किया। शिकायत पर जाल बिछाकर कार्रवाई की गई।

विज्ञापन
anti-corruption team caught Pink Booth in-charge and head constable accepting bribe of 50000 rupees
पिंक बूथ इंचार्ज महिला दरोगा और सिपाही रिश्वत लेते पकड़े - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भ्रष्टाचार निवारण संगठन मेरठ इकाई (एंटी करप्शन) की टीम ने शनिवार दोपहर जनपद हापुड़ के गांव खड़खड़ी निवासी रजनीश त्यागी से मुरादनगर की पिंक बूथ इंचार्ज प्रिया सिंह और सिपाही शाहिद को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पिंक बूथ इंचार्ज दहेज के मामले में दंपती का नाम हटाने के लिए दो लाख रुपये मांग रही थी। सिपाही शाहिद लेनदेन की डील कर रहा था। मोदीनगर पुलिस ने आरोपी पिंकबूथ इंचार्ज प्रिया सिंह और सिपाही शाहिद के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Trending Videos

जनपद हापुड़ के गांव खड़खड़ी के रहने वाले रजनीश त्यागी ने बताया कि मुरादनगर थाने में उनके खिलाफ 12 अक्टूबर को दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे की विवेचना पिंक बूथ इंचार्ज महिला दरोगा प्रिया सिंह के पास थी। रजनीश का आरोप है कि पिंक बूथ इंचार्ज उनकी मां कुसुम त्यागी और पिता संजीव त्यागी का मुकदमे से नाम हटाने के लिए दो लाख रुपये मांग रही थी। लेनदेन की डील सिपाही शाहिद कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर कुसुम और संजीव को मुकदमे में आरोपी बनाने की धमकी दी जा रही थी। काफी प्रयास के बाद एक लाख रुपये में सौदा तय हो गया। पचास हजार रुपये पहले और पचास हजार काम होने के बाद देना तय हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

भ्रष्टाचार निवारण संगठन मेरठ इकाई (एंटी करप्शन) की टीम ने जाल बिछाकर पकड़ा
रजनीश त्यागी ने रिश्वत मांगने की शिकायत मेरठ यूनिट के एंटी करप्शन विभाग में की। इसके बाद एंटी करप्शन में प्रभारी कृष्णापाल सिंह के नेतृत्व में एंटी करप्शन टीम का गठन किया। टीम ने पिंक बूथ इंचार्ज और सिपाही को पकड़ने की योजना बनाई। पिंक बूथ इंचार्ज और सिपाही ने रजनीश को शनिवार को रिश्वत के पैसे लेने मुरादनगर थाने बुलाया।

योजना के तहत रजनीश त्यागी को कैमिकल्स लगे नोटो की गड्डी देकर मुरादनगर थाने भेजा गया। रजनीश त्यागी ने मुरादनगर थाने पहुंचकर पिंक बूथ इंचार्ज प्रिया सिंह व सिपाही दरोगा को जैसे ही 50 हजार रुपए दिए वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने दोनों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम पिंक बूथ इंचार्ज और सिपाही को लेकर मोदीनगर थाने लेकर पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराकर रकम सील कर दी।
 

भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) के प्रभारी की ओर से पिंक बूथ महिला दरोगा प्रिया सिंह और सिपाही शाहिद के खिलाफ मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज की कराई गई है। दरोगा व सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।- लिपि नगायच, एसीपी मसूरी सर्किल

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed