सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   nephew killed man to avenge murder of his uncle 18 years ago

ताऊ की हत्या का बदला: व्यापारी के सिर और पेट में मारी गोली, भतीजे ने थाने में किया सरेंडर; जमानत पर था बाहर

संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादनगर Published by: अनुज कुमार Updated Sat, 20 Dec 2025 08:46 PM IST
सार

Ghaziabad Murder:  ओलंपिक तिराहे पर दूध व्यापारी को पिस्टल से सिर और पेट में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरी मार्केट बंद हो गई और दुकानदारों ने घटना को लेकर विरोध किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन
nephew killed man to avenge murder of his uncle 18 years ago
गाजिाबाद में व्यापारी की हत्या - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओलंपिक तिराहे पर शनिवार दोपहर साइकिल की दुकान पर बैठे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  बताया गया है कि आरोपी ने 18 साल पहले हुई अपने ताऊ की हत्या का बदला लेने के लिए व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मारी। गोली मारने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और समर्पण किया। पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। 

Trending Videos

कच्ची सराय कॉलोनी निवासी इमरान(49) दूध का व्यापार करते थे। शनिवार दोपहर को वह ओलिपिंक तिराहे पर अपने जानकार की साइकिल की दुकान पर बैठे थे। करीब पौने दो बजे कोट मस्जिद के पास रहने वाला उबेद बाइक पर आया पिस्टल से इमरान को गोली मार दी। सिर व पेट में गोली लगने से इमरान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। आरोपी हवा में पिस्टल लहराता फरार हो गया। 

वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को पहले सरकार अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे गाजियाबाद के अस्पताल भेजा गया। जहां  इमरान को मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी उबेद थाने पहुंचा और  समर्पण कर दिया। वारदात को लेकर ओलिंपिक तिराहे पर  लोगों ने अपना रोष प्रकट का हंगामा किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाकर के शान्त कराया। कुछ लोगों का कहना था कि आरोपी नाबालिग है। मृतक के परिवार में पत्नी, तीन बेटी व एक बेटा है। एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस वारदात की जांच कर रही है, इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हत्याकांड के पीछे 18 साल पुरानी रंजिश
बताया गया है कि 2007 में इमरान ने आरोपी उबेद के ताऊ अखलाक की हत्या की थी। मामले में इमरान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वर्ष 2017 में इमरान जमानत पर जेल से बाहर आए थे। ताऊ की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

हत्या के बंद हुई मार्केट
इमरान की हत्या के बाद  ओलिंपक तिराहा के आसपास की मार्केट बंद हो गई। व्यापारियों ने कहना है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। कोई भी किसी भी समय वारदात हो अंजाम दे देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed