ताऊ की हत्या का बदला: व्यापारी के सिर और पेट में मारी गोली, भतीजे ने थाने में किया सरेंडर; जमानत पर था बाहर
Ghaziabad Murder: ओलंपिक तिराहे पर दूध व्यापारी को पिस्टल से सिर और पेट में गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरी मार्केट बंद हो गई और दुकानदारों ने घटना को लेकर विरोध किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
विस्तार
ओलंपिक तिराहे पर शनिवार दोपहर साइकिल की दुकान पर बैठे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया है कि आरोपी ने 18 साल पहले हुई अपने ताऊ की हत्या का बदला लेने के लिए व्यक्ति को दिनदहाड़े गोली मारी। गोली मारने के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और समर्पण किया। पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।
वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को पहले सरकार अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे गाजियाबाद के अस्पताल भेजा गया। जहां इमरान को मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी उबेद थाने पहुंचा और समर्पण कर दिया। वारदात को लेकर ओलिंपिक तिराहे पर लोगों ने अपना रोष प्रकट का हंगामा किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझाकर के शान्त कराया। कुछ लोगों का कहना था कि आरोपी नाबालिग है। मृतक के परिवार में पत्नी, तीन बेटी व एक बेटा है। एसीपी लिपि नगायच का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस वारदात की जांच कर रही है, इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हत्याकांड के पीछे 18 साल पुरानी रंजिश
बताया गया है कि 2007 में इमरान ने आरोपी उबेद के ताऊ अखलाक की हत्या की थी। मामले में इमरान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वर्ष 2017 में इमरान जमानत पर जेल से बाहर आए थे। ताऊ की मौत का बदला लेने के लिए आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
इमरान की हत्या के बाद ओलिंपक तिराहा के आसपास की मार्केट बंद हो गई। व्यापारियों ने कहना है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। कोई भी किसी भी समय वारदात हो अंजाम दे देता है।