{"_id":"6947064a8ff2e57fd703e252","slug":"businessman-commits-suicide-after-sending-suicide-note-to-brother-in-law-fir-against-four-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13518-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: बहनोई को सुसाइड नोट भेजकर व्यापारी ने किया आत्मदाह, चार पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: बहनोई को सुसाइड नोट भेजकर व्यापारी ने किया आत्मदाह, चार पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन के प्लॉट नंबर 700 निवासी ऑटोमोबाइल पार्ट्स व वाहन विक्रेता निखिल तनेजा ने साहिबाबाद के अराधना मार्ग स्थित अपने शोरूम में ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। मामला 18 दिसंबर का है और 19 दिसंबर की शाम सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। खुद को आग के हवाले करने से पहले उन्होंने अपने बहनोई प्रमोद जुल्का के व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट भी भेजा था। उनकी पत्नी सोनिया तनेजा ने हादसे का कारण पति के साझेदार ऑटोमोबाइल पार्ट्स व वाहन डीलर संगम होंडा डीलर शोरूम के मालिक से रुपये न मिलने और धमकी दिए जाना बताया है। पुलिस ने डीलर दंपति समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
दर्ज मामले में सोनिया तनेजा ने बताया कि उनके पति निखिल तनेजा की अंबे मोटर्स के नाम से डीलर एजेंसी है। संगम होंडा शोरूम (सनगिरी) से उनकी साझेदारी थी। शोरूम से सामान व वाहन बिकवाने पर उन्हें कमीशन मिलता था। बताया कि कमीशन की बड़ी रकम होंडा शोरूम के मालिक प्रीति नरूला और उनके पति रोहित नरूला पर बकाया हो गई थी। कई बार उनके पति ने अपने हिस्से की रकम आरोपियों से मांगी लेकिन हर बार टाल मटोल होती रही। आरोप है कि जब 16 दिसंबर को पति शोरूम के मालिक से रुपये लेने गए तब आरोपियों ने रकम देने से तो इन्कार किया ही साथ ही दोबारा आने पर देख लेने की धमकी दे डाली और शोरूम से जाने को कह दिया। इसके बाद से वह मानसिक तौर पर परेशान थे। 18 दिसंबर को वह अपने शोरूम पहुंचे और ज्वलनशील पदार्थ मंगाकर अपने ऊपर छिड़का व खुद को आग के हवाले कर दिया। यह कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने बहनोई को जो सुसाइड नोट भेजा था उसे पढ़ने के बाद वह तुरंत शोरूम पहुंचे लेकिन तब तक शरीर 80 फीसदी तक जल चुका था। उन्हें तुरंत पास के ही निजी अस्पताल ले गए लेकिन वहां गंभीर हालत को देखते हुए भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद पति को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन देर रात सफदरजंग रेफर कर दिया गया। 19 दिसंबर की सुबह पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
सपने चकनाचूर हो गए, भविष्य भी हो गया जीरो...
16 दिसंबर को रुपये न मिलने पर जब निखिल तनेजा घर पहुंचे तब उदास चेहरा देख पत्नी ने बातचीत की। काफी पूछने के बाद उन्होंने पत्नी सोनिया से कहा कि उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए। उनका भविष्य जीरो हो गया है और पूरे जीवन की कमाई चली गई। अब बच्चों को कैसे पाल सकेंगे। पत्नी को रुपये न मिलने की बात बताई। पत्नी ने उन्हें समझाया और धीरे-धीरे सब ठीक होने का दिलासा देते हुए समझाने का प्रयास भी किया लेकिन आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके व्यापारी निखिल तनेजा की मनोस्थिति उनकी पत्नी भी नहीं समझ पा रही थीं। दो दिन तक व्यापारी इस परेशानी को दिमाग में लिए काम करते रहे लेकिन 18 दिसंबर को उन्होंने हार मानकर आत्मघाती कदम उठा लिया।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि संगम एजेंसी की मालकिन प्रीति नरूला, उनके पति रोहित नरूला, प्रबंधक अंकित त्यागी और कोषाध्यक्ष इनायत के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपियों को नोटिस भी भेज दिए गए हैं, साथ ही दोनों साझेदारों के बीच बिक्री और लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। व्यापारी ने अपनी पत्नी से हुई बातचीत और सुसाइड नोट में भी यह नहीं बताया कि लेनदेन कितने रुपये का बकाया था। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दर्ज मामले में सोनिया तनेजा ने बताया कि उनके पति निखिल तनेजा की अंबे मोटर्स के नाम से डीलर एजेंसी है। संगम होंडा शोरूम (सनगिरी) से उनकी साझेदारी थी। शोरूम से सामान व वाहन बिकवाने पर उन्हें कमीशन मिलता था। बताया कि कमीशन की बड़ी रकम होंडा शोरूम के मालिक प्रीति नरूला और उनके पति रोहित नरूला पर बकाया हो गई थी। कई बार उनके पति ने अपने हिस्से की रकम आरोपियों से मांगी लेकिन हर बार टाल मटोल होती रही। आरोप है कि जब 16 दिसंबर को पति शोरूम के मालिक से रुपये लेने गए तब आरोपियों ने रकम देने से तो इन्कार किया ही साथ ही दोबारा आने पर देख लेने की धमकी दे डाली और शोरूम से जाने को कह दिया। इसके बाद से वह मानसिक तौर पर परेशान थे। 18 दिसंबर को वह अपने शोरूम पहुंचे और ज्वलनशील पदार्थ मंगाकर अपने ऊपर छिड़का व खुद को आग के हवाले कर दिया। यह कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने बहनोई को जो सुसाइड नोट भेजा था उसे पढ़ने के बाद वह तुरंत शोरूम पहुंचे लेकिन तब तक शरीर 80 फीसदी तक जल चुका था। उन्हें तुरंत पास के ही निजी अस्पताल ले गए लेकिन वहां गंभीर हालत को देखते हुए भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद पति को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन देर रात सफदरजंग रेफर कर दिया गया। 19 दिसंबर की सुबह पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सपने चकनाचूर हो गए, भविष्य भी हो गया जीरो...
16 दिसंबर को रुपये न मिलने पर जब निखिल तनेजा घर पहुंचे तब उदास चेहरा देख पत्नी ने बातचीत की। काफी पूछने के बाद उन्होंने पत्नी सोनिया से कहा कि उनके सारे सपने चकनाचूर हो गए। उनका भविष्य जीरो हो गया है और पूरे जीवन की कमाई चली गई। अब बच्चों को कैसे पाल सकेंगे। पत्नी को रुपये न मिलने की बात बताई। पत्नी ने उन्हें समझाया और धीरे-धीरे सब ठीक होने का दिलासा देते हुए समझाने का प्रयास भी किया लेकिन आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुके व्यापारी निखिल तनेजा की मनोस्थिति उनकी पत्नी भी नहीं समझ पा रही थीं। दो दिन तक व्यापारी इस परेशानी को दिमाग में लिए काम करते रहे लेकिन 18 दिसंबर को उन्होंने हार मानकर आत्मघाती कदम उठा लिया।
एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि संगम एजेंसी की मालकिन प्रीति नरूला, उनके पति रोहित नरूला, प्रबंधक अंकित त्यागी और कोषाध्यक्ष इनायत के खिलाफ नामजद तहरीर दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपियों को नोटिस भी भेज दिए गए हैं, साथ ही दोनों साझेदारों के बीच बिक्री और लेनदेन से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। व्यापारी ने अपनी पत्नी से हुई बातचीत और सुसाइड नोट में भी यह नहीं बताया कि लेनदेन कितने रुपये का बकाया था। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।