{"_id":"69470623bd77c0e59b09ecd6","slug":"fog-impacts-four-flights-others-delayed-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13503-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: कोहरे का असर चार फ्लाइट रद अन्य ने देरी से भरी उड़ान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: कोहरे का असर चार फ्लाइट रद अन्य ने देरी से भरी उड़ान
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। हर दिन छा रहे घने कोहरे से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। एक बार फिर से शनिवार को हिंडन की चार उड़ाने रद रहीं और अन्य ने देरी से उड़ान भरी।
शनिवार को घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता 100-200 मीटर रही। इसी कारण सुबह काफी देर तक विमानों को उड़ान और लैंडिंग के लिए क्लियरेंस नहीं मिला। ऐसे में कोलकाता और अहमदाबाद की हिंडन को आने वाली और यहां से दोनों शहरों को जाने वाली उड़ानें रद रहीं। बावजूद इसके दो उड़ानें एक घंटे तक लेट रहीं। बंगलूरू के लिए विमान ने 25 मिनट और मुंबई की फ्लाइट एक घंटे की देरी से उड़ी। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हिंडन एयरपोर्ट निदेशक डॉ. चिलका महेश ने बताया कि लगातार घने कोहरे की वजह से उड़ान रद्द हो रही है। एयरलाइंस कंपनियों की ओर से सभी यात्रियों को पूर्व सूचना दे दी जाती है, जिससे एयरपोर्ट पर यात्री नहीं पहुंचते।
वाराणसी की उड़ान रही रद, अहमदाबाद की उड़ान हुई नियमित
कोहरे की वजह से इंडिगो एयरलाइंस कंपनी ने वाराणसी एवं अहमदाबाद की उड़ान अस्थायी तौर पर बंद कर दी थी। अब इंडिगो ने वाराणसी के लिए हिंडन से उड़ान अब पूरी तरह बंद कर दी है। इंडिगो ने यह उड़ान जुलाई में शुरू की थी। इसके साथ ही सुबह सात बजे अहमदाबाद से हिंडन आने वाली उड़ान को भी कोहरे की वजह से अस्थायी रूप से रद किया गया था। इंडिगो ने अब वाराणसी की दोनों उड़ाने रद कर अहमदाबाद की उड़ान को नियमित कर दिया है। इसका समय बदला है। अहमदाबाद से सुबह सात बजे विमान उड़ान भरता था और अब यह साढ़े 11 बजे यात्रा शुरू करेगा और हिंडन पर दोपहर करीब एक बजे पहुंचेगा।
Trending Videos
शनिवार को घना कोहरा होने की वजह से दृश्यता 100-200 मीटर रही। इसी कारण सुबह काफी देर तक विमानों को उड़ान और लैंडिंग के लिए क्लियरेंस नहीं मिला। ऐसे में कोलकाता और अहमदाबाद की हिंडन को आने वाली और यहां से दोनों शहरों को जाने वाली उड़ानें रद रहीं। बावजूद इसके दो उड़ानें एक घंटे तक लेट रहीं। बंगलूरू के लिए विमान ने 25 मिनट और मुंबई की फ्लाइट एक घंटे की देरी से उड़ी। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई। हिंडन एयरपोर्ट निदेशक डॉ. चिलका महेश ने बताया कि लगातार घने कोहरे की वजह से उड़ान रद्द हो रही है। एयरलाइंस कंपनियों की ओर से सभी यात्रियों को पूर्व सूचना दे दी जाती है, जिससे एयरपोर्ट पर यात्री नहीं पहुंचते।
वाराणसी की उड़ान रही रद, अहमदाबाद की उड़ान हुई नियमित
कोहरे की वजह से इंडिगो एयरलाइंस कंपनी ने वाराणसी एवं अहमदाबाद की उड़ान अस्थायी तौर पर बंद कर दी थी। अब इंडिगो ने वाराणसी के लिए हिंडन से उड़ान अब पूरी तरह बंद कर दी है। इंडिगो ने यह उड़ान जुलाई में शुरू की थी। इसके साथ ही सुबह सात बजे अहमदाबाद से हिंडन आने वाली उड़ान को भी कोहरे की वजह से अस्थायी रूप से रद किया गया था। इंडिगो ने अब वाराणसी की दोनों उड़ाने रद कर अहमदाबाद की उड़ान को नियमित कर दिया है। इसका समय बदला है। अहमदाबाद से सुबह सात बजे विमान उड़ान भरता था और अब यह साढ़े 11 बजे यात्रा शुरू करेगा और हिंडन पर दोपहर करीब एक बजे पहुंचेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन