{"_id":"694706609fa81693c00d1e40","slug":"crime-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13496-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: तीन लोगों के खातों से साइबर ठगों ने निकाले 2.45 लाख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: तीन लोगों के खातों से साइबर ठगों ने निकाले 2.45 लाख
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। ट्रांस हिंडन जोन के इंदिरापुरम और कौशांबी थानाक्षेत्र में रहने वाले तीन लोगों को साइबर ठगों ने निशाना बनाया और 2.45 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दे डाला।
वैशाली सेक्टर दो निवासी सुधीर कुमार सिंह से 15 नवंबर को 96000 रुपये की ठगी हुई। वहीं सेक्टर चार निवासी सुशांत किशोर से 12 अक्तूबर को 85000 रुपये और नीतिखंड की रहने वाली नीतू चतुर्वेदी के खाते से 64 हजार रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिए। वारदात को पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर अधिकारी बनकर और एपीके फाइल का लिंक भेजकर अंजाम दिया गया।
दोनों थानों की पुलिस ने 19 दिसंबर की रात तीनों मामलों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
सुधीर कुमार सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि 15 नवंबर की सुबह करीब 7:00 बजे बिना ओटीपी आए बिना किसी से जानकारी साझा किए उनके बैंक खाते से तीन बार में 96000 रुपये निकाल लिए गए। वहीं सेक्टर चार निवासी सुशांत किशोर ने बताया कि 12 अक्तूबर को उनके पास अंजान नंबर से कॉल आई थी। बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर अधिकारी बताया। इसके बाद अलग-अलग स्कीम बताकर उन्हें एपीके फाइल भेजी और खाते की जानकारी हासिल की। तब जाकर उनके खाते से पांच बार में 85000 रुपये निकाल लिए। वहीं इंदिरापुरम के नीतिखंड निवासी नीतू चतुर्वेदी ने दर्ज मामले में बताया कि 16 सितंबर को उनका मोबाइल हैक कर साइबर ठगों ने दो बार में खाते से 64000 रुपये निकाल लिए थे। सुशांत और नीतू ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर अपराध पोर्टल पर की थी। शिकायत थाने के पोर्टल पर पहुंची और तब जाकर प्राथमिकी दर्ज हुई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों मामलों की जांच साइबर सेल की टीम कर रही है। जिन खातों में रकम स्थानांतरित हुई है वह सभी दूसरे राज्य के मिले हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।
Trending Videos
वैशाली सेक्टर दो निवासी सुधीर कुमार सिंह से 15 नवंबर को 96000 रुपये की ठगी हुई। वहीं सेक्टर चार निवासी सुशांत किशोर से 12 अक्तूबर को 85000 रुपये और नीतिखंड की रहने वाली नीतू चतुर्वेदी के खाते से 64 हजार रुपये साइबर ठगों ने निकाल लिए। वारदात को पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर अधिकारी बनकर और एपीके फाइल का लिंक भेजकर अंजाम दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों थानों की पुलिस ने 19 दिसंबर की रात तीनों मामलों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
सुधीर कुमार सिंह ने अपनी तहरीर में बताया कि 15 नवंबर की सुबह करीब 7:00 बजे बिना ओटीपी आए बिना किसी से जानकारी साझा किए उनके बैंक खाते से तीन बार में 96000 रुपये निकाल लिए गए। वहीं सेक्टर चार निवासी सुशांत किशोर ने बताया कि 12 अक्तूबर को उनके पास अंजान नंबर से कॉल आई थी। बात कर रहे व्यक्ति ने खुद को पोस्ट ऑफिस कस्टमर केयर अधिकारी बताया। इसके बाद अलग-अलग स्कीम बताकर उन्हें एपीके फाइल भेजी और खाते की जानकारी हासिल की। तब जाकर उनके खाते से पांच बार में 85000 रुपये निकाल लिए। वहीं इंदिरापुरम के नीतिखंड निवासी नीतू चतुर्वेदी ने दर्ज मामले में बताया कि 16 सितंबर को उनका मोबाइल हैक कर साइबर ठगों ने दो बार में खाते से 64000 रुपये निकाल लिए थे। सुशांत और नीतू ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर अपराध पोर्टल पर की थी। शिकायत थाने के पोर्टल पर पहुंची और तब जाकर प्राथमिकी दर्ज हुई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों मामलों की जांच साइबर सेल की टीम कर रही है। जिन खातों में रकम स्थानांतरित हुई है वह सभी दूसरे राज्य के मिले हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।