{"_id":"694706052a4634ee7b084720","slug":"five-years-after-selling-the-land-an-attempt-was-made-to-take-possession-of-it-an-fir-was-lodged-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-13494-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: जमीन बेचने के पांच साल बाद कब्जे का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: जमीन बेचने के पांच साल बाद कब्जे का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। टीलामोड़ थानाक्षेत्र के निस्तोली रोड निवासी सुंदर चौहान ने लोनी के सिरौरा सलेमपुर निवासी हरेंद्र समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि हरेंद्र ने पांच साल पहले उन्हें जो जमीन बेची थी उस पर वह अब कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर उनसे मारपीट की। विवाद 15 दिसंबर का है और पुलिस ने 19 दिसंबर की रात प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
दर्ज मामले में सुंदर चौहान ने बताया कि 15 दिसंबर को वह सिरौरा सलेमपुर स्थित अपनी कृषि भूमि पर तारबंदी के लिए सीमेंट के खंभे लगवा रहे थे। इस दौरान भूमि के पुराने मालिक हरेंद्र अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तब आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए खेत पर न आने की बात कही। बताया कि जब उन्होंने इसकी वीडियो रिकॉर्ड करने का प्रयास किया तब उनका फोन छीन लिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उनका मोबाइल वापस दिलाया। बताया कि पांच साल पहले हरेंद्र से भूमि खरीदने के बाद से वह उस पर खेती करते आ रहे हैं। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार ने बताया कि मोबाइल में जो भी रिकॉर्डिंग हो पाई है उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
Trending Videos
दर्ज मामले में सुंदर चौहान ने बताया कि 15 दिसंबर को वह सिरौरा सलेमपुर स्थित अपनी कृषि भूमि पर तारबंदी के लिए सीमेंट के खंभे लगवा रहे थे। इस दौरान भूमि के पुराने मालिक हरेंद्र अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तब आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए खेत पर न आने की बात कही। बताया कि जब उन्होंने इसकी वीडियो रिकॉर्ड करने का प्रयास किया तब उनका फोन छीन लिया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर उनका मोबाइल वापस दिलाया। बताया कि पांच साल पहले हरेंद्र से भूमि खरीदने के बाद से वह उस पर खेती करते आ रहे हैं। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार ने बताया कि मोबाइल में जो भी रिकॉर्डिंग हो पाई है उसके आधार पर जांच आगे बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन