{"_id":"691a376de20dc0032c05ef79","slug":"attempted-murder-due-to-grudge-of-getting-fired-from-job-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-12312-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: नौकरी से निकलवाने की रंजिश में किया हत्या का प्रयास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: नौकरी से निकलवाने की रंजिश में किया हत्या का प्रयास
विज्ञापन
विज्ञापन
साहिबाबाद। लिंकरोड थानाक्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में संचालित जायको फ्लैक्सी ट्यूब कंपनी की फैक्टरी में 10 नवंबर की रात सो रहे श्रमिक राजा और शुभम पर हत्या के इरादे से हमला किया गया था। 11 नवंबर की सुबह जब फैक्टरी खुली तब घायल राजा के भाई प्रेम ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया था।
पुलिस ने मामले में पूर्व फैक्टरी कर्मी राहुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने नौकरी से निकलवाने की रंजिश के चलते हत्या का प्रयास करने की बात स्वीकार की है।
मामले का खुलासा करते हुए एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि आरोपी राहुल मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित गांव जटोली का रहने वाला है। वर्तमान में वह मोदीनगर के उमेश पार्क इलाके में स्थित मकान में किराये पर रहता है। कुछ समय पहले वह भी इसी कंपनी में कार्यरत था।
पूछताछ में उसने बताया कि अक्सर किसी न किसी बात पर राजा से उसका झगड़ा होता था। एक दिन राजा ने उससे अभद्रता करते हुए गाली गलौज की थी। इसके चलते कंपनी मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। तब से वह रंजिश मान रहा था। 10 नवंबर की रात वह फैक्टरी की दीवार कूदकर छिप गया।
मौका मिलते ही उसने पहली मंजिल पर राजा के सिर में लोहे की रॉड मार दी थी। जब वह नीचे आया तब शुभम ने सब कुछ देख लिया तब उसने उस पर भी हमला किया और भाग गया। एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
पुलिस ने मामले में पूर्व फैक्टरी कर्मी राहुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने नौकरी से निकलवाने की रंजिश के चलते हत्या का प्रयास करने की बात स्वीकार की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मामले का खुलासा करते हुए एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि आरोपी राहुल मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित गांव जटोली का रहने वाला है। वर्तमान में वह मोदीनगर के उमेश पार्क इलाके में स्थित मकान में किराये पर रहता है। कुछ समय पहले वह भी इसी कंपनी में कार्यरत था।
पूछताछ में उसने बताया कि अक्सर किसी न किसी बात पर राजा से उसका झगड़ा होता था। एक दिन राजा ने उससे अभद्रता करते हुए गाली गलौज की थी। इसके चलते कंपनी मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया था। तब से वह रंजिश मान रहा था। 10 नवंबर की रात वह फैक्टरी की दीवार कूदकर छिप गया।
मौका मिलते ही उसने पहली मंजिल पर राजा के सिर में लोहे की रॉड मार दी थी। जब वह नीचे आया तब शुभम ने सब कुछ देख लिया तब उसने उस पर भी हमला किया और भाग गया। एसीपी श्वेता यादव ने बताया कि पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।