सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   Called to Myanmar in the name of job, cheated

Ghaziabad News: नौकरी के नाम पर म्यांमार बुलाया, ठगी में झोंक दिया

Ghaziabad Bureau गाजियाबाद ब्यूरो
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:08 AM IST
विज्ञापन
Called to Myanmar in the name of job, cheated
विज्ञापन
गाजियाबाद। म्यांमार से बुधवार को 350 आईटी पेशेवर को बंधनमुक्त कराकर टीम दिल्ली पहुंच गई है। बंधनमुक्त हुए आईटी पेशेवर युवाओं से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है।
Trending Videos

पूछताछ में युवाओं ने नौकरी के लालच में विदेश बुलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर ठगी करने को मजबूर करने की बात कही है। विरोध करने पर उन्हें यातनाएं दी जाती थी और भविष्य में कभी भी भारत न लौट पाने की धमकी दी जाती थी। पुलिस सूत्रों की मानें अलग-अलग देशों से साइबर ठगों के चंगुल से बंधनमुक्त कराए गए 350 युवाओं में से 31 यूपी के हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

बंधनमुक्त कराए गए आईटी पेशेवर युवाओं ने साइबर ठगी के सिंडीकेट के बारे में कई जानकारी दी हैं। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) द्वारा कराए गए मुकदमे में देश का प्रधान सचिवालय इस मामले में रेड कोर्ट नोटिस जारी करेगा।
साथ ही दर्ज मुकदमे में बंधनमुक्त युवाओं को गवाह बनाया जाएगा। पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ में आईटी पेशेवर युवाओं ने बताया कि उन्हें बैंकाक का हवाई टिकट देकर विदेश में नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया गया।
आईटी पेशवर को बैंकॉक हवाई अड्डे पर म्यांमार कंपनी का जाॅइनिंग लैटर लेकर दो या तीन लोग मिलते थे। जो उन्हें अगली फ्लाइट से अन्य लोग आने की बात कहते थे और बैंकॉक के होटल में ठहराया जाता था। अंधेरा होने पर कार सवार उन्हें होटल से जंगल के रास्ते करीब आठ घंटे का सफर तय कर म्यावाड़ी ले जाते थे।
उन्हें म्यांमार करेंसी म्यांमार क्यात (एमएमके) 40 हजार वेतन यानि भारतीय मुद्रा में 1.60 लाख रुपये प्रति माह देने का लालच दिया जाता था और कॉलिंग कराई जाती थी। कॉलिंग का विरोध करने पर उन्हें अंधेरे में रखा जाता था और यातनाएं दी जाती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed