{"_id":"68eeb5375f3e8e925607be31","slug":"chain-snatcher-arrested-in-encounter-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-11069-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: चेन छिनैती करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: चेन छिनैती करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार
विज्ञापन

विज्ञापन
इंदिरापुरम (गाजियाबाद)। वसुंधरा के एटीएस एडवांटेज सोसायटी निवासी इंजीनियर राजीव गुप्ता की पत्नी के गले से चेन खींचकर भागने वाले को पुलिस ने 13 अक्तूबर की देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी दिल्ली के शाहदरा निवासी सोनू है और उसके खिलाफ शाहदरा में लूट और स्नैचिंग के 11, इंदिरापुरम में तीन, शालीमार गार्डन में दो और साहिबाबाद में एक मुकदमा दर्ज है। चार दिन तक दिल्ली में डेरा डालने के बाद पुलिस को उसका सुराग मिला था। आरोपी से पूछताछ के बाद 14 अक्तूबर को कोर्ट में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस 5-6 की पुलिया पर बैरिकेडिंग कर पुलिस चेकिंग कर रही थी।
आरोपी के पहुंचने पर जब उसे रुकने का इशारा किया तब आरोपी बाइक मोड़कर भागा लेकिन अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। इसके बाद सोनू ने पुलिस पर फायरिंग की तब जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सोनू के पैर में लगी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि छह अक्तूबर की सुबह घर के बाहर पानी का छिड़काव कर रहीं इंजीनियर की पत्नी के गले से उसने चेन खींची थी।

Trending Videos
आरोपी दिल्ली के शाहदरा निवासी सोनू है और उसके खिलाफ शाहदरा में लूट और स्नैचिंग के 11, इंदिरापुरम में तीन, शालीमार गार्डन में दो और साहिबाबाद में एक मुकदमा दर्ज है। चार दिन तक दिल्ली में डेरा डालने के बाद पुलिस को उसका सुराग मिला था। आरोपी से पूछताछ के बाद 14 अक्तूबर को कोर्ट में पेश कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस 5-6 की पुलिया पर बैरिकेडिंग कर पुलिस चेकिंग कर रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के पहुंचने पर जब उसे रुकने का इशारा किया तब आरोपी बाइक मोड़कर भागा लेकिन अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। इसके बाद सोनू ने पुलिस पर फायरिंग की तब जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली सोनू के पैर में लगी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि छह अक्तूबर की सुबह घर के बाहर पानी का छिड़काव कर रहीं इंजीनियर की पत्नी के गले से उसने चेन खींची थी।