{"_id":"6924bd401d199b170b084d18","slug":"chief-minister-yogi-will-inaugurate-the-cave-temple-on-27th-ghaziabad-news-c-139-1-mdr1001-107845-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: मुख्यमंत्री योगी 27 को गुफा मंदिर का करेंगे लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: मुख्यमंत्री योगी 27 को गुफा मंदिर का करेंगे लोकार्पण
विज्ञापन
विज्ञापन
मुरादनगर। दिल्ली मेरठ मार्ग बसंतपुर सैंथली स्थित तरुणसागर तीर्थ धाम मंदिर परिसर में 27 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुफा मंदिर का लोकार्पण करेंगे।
आचार्य प्रसन्न सागर महाराज के सान्निध्य और मुनि पीयूष सागर महाराज के निर्देशन में भगवान महोत्सव का आयोजन 26 से 30 नवंबर तक किया जा रहा है। महोत्सव की विशेष आध्यात्मिक उपलब्धि के रूप में 100 दिनों में निर्मित भव्य गुफा मंदिर का लोकार्पण 27 नवंबर को संपन्न होगा।
आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने बताया कि 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में तरुणसागर तीर्थ धाम पधारेंगे। बताया कि यह तीर्थ केवल श्रद्धा का स्थल नहीं, बल्कि समाज उत्थान और आध्यात्मिक जागरण का केंद्र बन चुका है। आचार्य प्रसन्न सागर महाराज जैन जगत के ऐसे साधक हैं जिन्होंने अपने जीवन में उपवास और तप का एक अलौकिक इतिहास रचा है। उन्होंने सम्मेद शिखर की उतंग पहाड़ी पर जैन परंपरा की सर्वोच्च साधना सिंह निष्कीड़ित व्रत साधना संपन्न की, जिसमें उन्होंने 557 दिन तक अखंड मौन एकांतवास किया और मात्र 61 दिन ही आहार ग्रहण किया।
उन्होंने अपने संत जीवन में 1,30,000 किलोमीटर की अहिंसा संस्कार पदयात्रा संपन्न की, जो केवल एक यात्रा नहीं बल्कि मानवता, नैतिकता और जीवन मूल्यों के पुनर्जागरण की साधना रही। इस पदयात्रा के माध्यम से उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, गोसेवा और नैतिक जागरण के क्षेत्रों में अमूल्य योगदान दिया, समाज में नई चेतना का संचार किया। सुनील जैन, नमीजी जैन, दीपेश जैन, अरुण जैन, संजय जैन, अजय जैन, रवि त्यागी मौजूद रहे।
Trending Videos
आचार्य प्रसन्न सागर महाराज के सान्निध्य और मुनि पीयूष सागर महाराज के निर्देशन में भगवान महोत्सव का आयोजन 26 से 30 नवंबर तक किया जा रहा है। महोत्सव की विशेष आध्यात्मिक उपलब्धि के रूप में 100 दिनों में निर्मित भव्य गुफा मंदिर का लोकार्पण 27 नवंबर को संपन्न होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आचार्य प्रसन्न सागर महाराज ने बताया कि 27 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में तरुणसागर तीर्थ धाम पधारेंगे। बताया कि यह तीर्थ केवल श्रद्धा का स्थल नहीं, बल्कि समाज उत्थान और आध्यात्मिक जागरण का केंद्र बन चुका है। आचार्य प्रसन्न सागर महाराज जैन जगत के ऐसे साधक हैं जिन्होंने अपने जीवन में उपवास और तप का एक अलौकिक इतिहास रचा है। उन्होंने सम्मेद शिखर की उतंग पहाड़ी पर जैन परंपरा की सर्वोच्च साधना सिंह निष्कीड़ित व्रत साधना संपन्न की, जिसमें उन्होंने 557 दिन तक अखंड मौन एकांतवास किया और मात्र 61 दिन ही आहार ग्रहण किया।
उन्होंने अपने संत जीवन में 1,30,000 किलोमीटर की अहिंसा संस्कार पदयात्रा संपन्न की, जो केवल एक यात्रा नहीं बल्कि मानवता, नैतिकता और जीवन मूल्यों के पुनर्जागरण की साधना रही। इस पदयात्रा के माध्यम से उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, गोसेवा और नैतिक जागरण के क्षेत्रों में अमूल्य योगदान दिया, समाज में नई चेतना का संचार किया। सुनील जैन, नमीजी जैन, दीपेश जैन, अरुण जैन, संजय जैन, अजय जैन, रवि त्यागी मौजूद रहे।