{"_id":"69600a4f6180d59cd8093567","slug":"deepak-agarola-gang-member-arrested-in-encounter-shot-in-leg-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14214-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghaziabad News: दीपक अगरौला गैंग का सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghaziabad News: दीपक अगरौला गैंग का सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनी। हत्याओं की पैरवी कर रहे डीलर मुकुल बंसल को गोली मारने वाले दीपक अगरौला गैंग के सदस्य को पुलिस ने अंकुर विहार गढ़ी कटैया कट के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसको अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने कार, रिवाल्वर, तीन कारतूस और तीन खोखे बरामद किए हैं।
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बीते 25 दिसंबर को अंकुर विहार थाना क्षेत्र के सभापुर कट के पास कार धुलवाने पहुंचे प्रॉपर्टी डीलर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
इस घटना में दीपक अगरौला के भाई मुन्ना और संजीत के नाम सामने आए थे। दोनों दीपक अगरौला गैंग के सदस्य हैं। कुछ समय पूर्व दीपक के भाई मुन्ना ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया था। संजीत फरार चल रहा था।
पुलिस की टीम गढ़ी कटैया कट के चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने बिना नंबर की कार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। जिस पर कार चालक ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई। कार टकराने के बाद चालक ने कार से उतरकर एक निर्माणाधीन प्लॉट की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर तीन राउंड फायर किए। टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाएं पैर में गोली जा लगी। गोली लगने पर बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम संजीत निवासी कनारसी थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर पर बताया।
Trending Videos
एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बीते 25 दिसंबर को अंकुर विहार थाना क्षेत्र के सभापुर कट के पास कार धुलवाने पहुंचे प्रॉपर्टी डीलर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना में दीपक अगरौला के भाई मुन्ना और संजीत के नाम सामने आए थे। दोनों दीपक अगरौला गैंग के सदस्य हैं। कुछ समय पूर्व दीपक के भाई मुन्ना ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया था। संजीत फरार चल रहा था।
पुलिस की टीम गढ़ी कटैया कट के चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने बिना नंबर की कार को जांच के लिए रुकने का इशारा किया। जिस पर कार चालक ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई। कार टकराने के बाद चालक ने कार से उतरकर एक निर्माणाधीन प्लॉट की ओर भागते हुए पुलिस टीम पर तीन राउंड फायर किए। टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाएं पैर में गोली जा लगी। गोली लगने पर बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम संजीत निवासी कनारसी थाना दनकौर जनपद गौतमबुद्ध नगर पर बताया।